120Hz रिफ्रेश रेट, 1800nits पीक ब्राइटनेस तथा 5100mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन

By Trusted Khabar

Published on:

Xiaomi Redmi Note 13 Pro

Xiaomi Redmi Note 13 Pro – शाओमी कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन शाओमी रेडमी नोट 13 प्रो लॉन्च किया है। शाओमी के इस स्मार्टफोन में कार्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 8GB वर्चुअल रैम, 2160Hz Instantaneous टच सैंपलिंग रेट तथा 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है। 

शाओमी के इस स्मार्टफोन का वजन 187 ग्राम तथा डायमेंशन 74.24×161.15×7.98mm है। फोन में आईपी54 रेटिंग तथा 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। 

तो आइए जानते हैं, Xiaomi Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में। 

Xiaomi Redmi Note 13 Pro Smartphone Features And Specification 

Xiaomi Redmi Note 13 Pro

Camera – शाओमी रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.65 अपर्चर वाला 200MP (वाइड एंगल) कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 8MP (अल्ट्रा वाइड) कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP (मैक्रो) कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा तथा डुअल LED फ्लैश मिलता है। फोन में प्रो मोड, मूवी फ्रेम, फोटो मोड, एआई कैमरा तथा गूगल लेंस फीचर दिया गया है‌। 

Battery – शाओमी रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5100mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – शाओमी रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन को Coral Purple, Arctic White तथा Midnight Black कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – शाओमी रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन में 6.67 इंच कलर OLED स्क्रीन के साथ 1220×2712 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 446 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 89.7% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है। 

Processor – शाओमी रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन में Octa Core प्रोसेसर के साथ Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 चिपसेट दिया गया है। 

RAM And ROM – शाओमी रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन को 12GB रैम और 256GB Storage में पेश किया गया है।

Sensors – शाओमी रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर (अल्ट्रासोनिक), एक्सलेरोमीटर, जायरोस्कोप तथा ई-कम्पास सेंसर दिया गया है।

Extra Features – शाओमी रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस, डुअल स्टीरियो स्पीकर, 3 मेजर  एंड्राइड अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट तथा MIUI Dialer फीचर मिलता है। 

Connectivity – शाओमी रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन में A2DP ब्लूटूथ, IR Blaster, GRPS, Wi-Fi 5 तथा USB-C v2. 0 का कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है। 

Release Date – शाओमी रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन को 4 January 2024 को लॉन्च किया गया था।

Xiaomi Redmi Note 13 Pro Smartphone Specification Details 

Smartphone Name Xiaomi Redmi Note 13 Pro 
Camera Features Rear Camera (200MP +8MP +2MP), Front Camera (16MP Selfie Camera) 
Display 6.67 inch 
Processor Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 Chipset 
Battery 5100mAh, (67W Fast Charging) 
Price 17,499 – 18,659 

Also read –

Xiaomi Redmi Note 13 Pro Smartphone Price Detail 

शाओमी रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन के (8GB रैम +128GB स्टोरेज) की कीमत 17,499 रूपए है तथा (12GB रैम + 256GB स्टोरेज) की कीमत 18,659 रूपए है।

आपको Flipkart Axis Credit Card के तहत 875 रूपए का कैशबैक ऑफर मिल सकता है। 

Leave a Comment