Xiaomi Redmi Note 12 5G – शाओमी कम्पनी ने एक नया स्मार्टफोन शाओमी रेडमी नोट 12 5G लॉन्च किया है। शाओमी के इस स्मार्टफोन के बॉटम साइड में स्पीकर के साथ चार्जिंग स्लॉट और राइट साइड में पावर बटन देखने को मिलता है। 33 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला शाओमी का यह स्मार्टफोन एक से डेढ़ दिन का बैटरी बैकअप देने में पूरी तरह से सक्षम है। कंपनी के मुताबिक 45 मिनट में यह स्मार्टफोन फुल चार्ज हो जाता है।
नॉर्मल गेमिंग और मल्टीटास्किंग करने के लिए शाओमी के स्मार्टफोन में दिया गया प्रोसेसर काफी अच्छा है। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर कंपनी ने कैमरा को सेट किया है। शाओमी के इस स्मार्टफोन का वजन 188 ग्राम तथा डायमेंशन 76.2×165.9×8mm है।
तो आइए जानते हैं, Xiaomi Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
Xiaomi Redmi Note 12 5G Smartphone Features And Specification

Camera – शाओमी रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.8 अपर्चर वाला 48MP (वाइड एंगल) कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 2MP (मैक्रो) कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 8MP (अल्ट्रा वाइड) कैमरा दिया गया है तथा फ्रंट में 13MP सेल्फी कैमरा और डुअल LED फ्लैश मिलता है। शाओमी के इस फोन में 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है।
Battery – शाओमी रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – शाओमी रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन को Matte Black, Mystique Blue तथा Frosted Green कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Also Read
Display – शाओमी रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच Color एमोलेड स्क्रीन के साथ 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 395 PPI की पिक्सल डेंसिटी और कॉर्निंग Gorilla ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Processor – शाओमी रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन में 2 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट दिया गया है।
RAM And ROM – शाओमी रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन को 8GB RAM और 256GB Storage में पेश किया गया है।
Sensors – शाओमी रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन में प्रॉक्सिमिटी, जायरो, Accelerometer तथा Compass सेंसर दिया गया है।
Connectivity – शाओमी रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन में Bluetooth v5.1, USB-C v2.0, Wi-Fi 6 तथा IR ब्लास्टर कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
Release Date – शाओमी रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन को 5 January 2023 को लॉन्च किया गया था।
Also Read – 3GB वर्चुअल रैम, 5000mAh बैटरी और स्प्लैश रेसिस्टेंट के साथ लॉन्च हुआ Redmi A2+ Smartphone
Xiaomi Redmi Note 12 5G Smartphone Specification Details
Smartphone Name | Xiaomi Redmi Note 12 5G |
Camera Features | Rear Camera (48MP +2MP +8MP), Front Camera (13MP Selfie Camera) |
Display | 6.67 inch |
Processor | Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 Chipset |
Battery | 5000mAh, (33W Fast Charging) |
Price | 14,999 – 18,499 |
Also Read – 67W चार्जिंग सपोर्ट और हेडफोन जैक फीचर के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 12 Pro Speed Edition स्मार्टफोन
Xiaomi Redmi Note 12 5G Smartphone Price Detail
शाओमी रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन के (4GB रैम +128GB स्टोरेज) की कीमत 14,999 रूपए है तथा (8GB रैम + 256GB स्टोरेज) की कीमत 18,499 रूपए है।
आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड के अंर्तगत 750 रूपए का Cashback Offer मिल सकता है।