90W चार्जिंग सपोर्ट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 14 स्मार्टफोन 

Xiaomi 14 – शाओमी कंपनी ने 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ एक नया स्मार्टफोन शाओमी 14 लॉन्च किया है। शाओमी के इस स्मार्टफोन में 512GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ एड्रेनो 750 जीपीयू और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में एआई वॉटरमार्क, डुअल सिम, क्विक चार्जिंग, ओटीजी कंपेटिबल, डायरेक्टर मोड, स्लो मोशन, शॉर्ट फिल्म, सुपरमून तथा 120 हर्ट्ज का फ्रेम रेट दिया गया है।

शाओमी 14 स्मार्टफोन में डॉल्बी विजन के साथ एचडीआर वीडियो रिकॉर्डिंग, Leica Classic Shutter Sound और आईपी68 रेटिंग मिलता है। फोन का वजन 193 ग्राम तथा डायमेंशन 71.5×152.8×8.2mm है। 

तो आइए जानते हैं, Xiaomi 14 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में। 

Xiaomi 14 Smartphone Features And Specification 

Xiaomi 14

Camera – शाओमी 14 स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.6 अपर्चर वाला 50MP (Wide Angle) कैमरा, f/2 अपर्चर वाला 50MP (Telephoto) लेंस और f/2.2 अपर्चर वाला 50MP (Ultra Wide) कैमरा दिया गया है और फ्रंट में Dual LED Flash के साथ 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। 

Battery – शाओमी 14 स्मार्टफोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4610mAh की Li-Po बैटरी दी गई है। 

Colour Option – शाओमी 14 स्मार्टफोन को Matte Black, Jade Green तथा Classic White कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – शाओमी 14 स्मार्टफोन में 1200×2670 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.36 इंच Color LTPO AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जो 89.3% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों, कार्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus प्रोटेक्शन और 460 PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है।  

Processor – शाओमी 14 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन3 चिपसेट मॉडल के साथ 3.3GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।

RAM And ROM – शाओमी 14 स्मार्टफोन को 12GB RAM और 512GB Storage वेरिएंट में पेश किया गया है।  

Sensors – शाओमी 14 स्मार्टफोन में जायरो, एक्सलेरोमीटर, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, आईआर ब्लास्टर, कम्पास तथा कलर स्पेक्ट्रम सेंसर दिया गया है।

Extra Features – शाओमी 14 स्मार्टफोन में 4-MIC Array, शाओमी आइसलूप सिस्टम, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस तथा ई-सिम सपोर्ट दिया गया है।

Release Date – शाओमी 14 स्मार्टफोन को 7 मार्च 2024 को लॉन्च किया गया था।

Also Read –

Xiaomi 14 Smartphone Price Detail 

शाओमी 14 स्मार्टफोन की कीमत 79,999 रूपए है, हालांकि आप 12% डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट से इस स्मार्टफोन को 69,999 रूपए में खरीद सकते हैं। 

WOW DEAL के तहत आपको 3,500 रूपए का कैशबैक मिल सकता है।

Leave a Comment