कलर एमोलेड स्क्रीन और IP54 रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y200 5G स्मार्टफोन 

Vivo Y200 5G – नमस्कार दोस्तो आज के इस लेख मे हम लोग एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे मे बात करने वाले है जिसमे आप को एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले है, वीवो कंपनी ने इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ एक नए मोबाइल फोन वीवो Y200 5G को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में IP54 का डस्ट तथा स्प्लैश रेसिस्टेंट और हाई-रेस ऑडियो सर्टिफिकेशन दिया गया है।

ओवर ऑल इस स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो आपको यह स्मार्टफोन बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला है, आप लोगों को पता ही होगा कि वो की स्मार्टफोंस काफी टिकाऊ और बेहतरीन होते हैं।

तो आइए इस लेख में Vivo Y200 5G स्मार्टफोन के अद्भुत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Vivo Y200 5G Smartphone Features And Specification 

Camera – वीवो के इस y200 मॉडल के कैमरा की बात करें तो आपको वीवो Y200 5G स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में डबल एक्सपोजर के साथ 64MP+2MP का दो शानदार कैमरा मिलता है, जो की बेहतरीन से बेहतरीन फोटो निकालने में सक्षम है ।

Battery – वो के इस बेहतरीन स्मार्टफोन के बैटरी ऑप्शन की बात करें तो वीवो के इस स्मार्टफोन में 44W फास्ट Charging सपोर्ट के साथ 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो की एक बार फुल चार्ज होने पर आपके पूरे 1 दिन का बैकअप देने में सक्षम है। 

Colour Option – इस स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन की बात करें तो आपको यह स्मार्टफोन कई कलर ऑप्शन में देखने को मिल सकता है, वीवो Y200 5G स्मार्टफोन को डीसर्ट गोल्ड तथा जंगल ग्रीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – वीवो Y200 5G स्मार्टफोन की बेहतरीन डिस्प्ले ऑप्शन की बात करें तो आपको इसमें 6.67 इंच का कलर एमोलेड स्क्रीन दिया गया है, जो 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 800 निट्स की  पीक ब्राइटनेस और 394 PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है।  

Processor – बेहतरीन गेमिंग परफॉर्मेंस, और तगड़े मल्टीटास्किंग के लिए आपको स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 4 जेन1 चिपसेट मॉडल और Adreno जीपीयू दिया गया है, जोकि हैवी से हेवी गेम को मक्खन की तरह चला सकते हैं, और आपको थोड़ा सा भी लेगिंग की समस्या नहीं होगी।

RAM And ROM -इस स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज की बात करें तो वीवो Y200 5G स्मार्टफोन मे 128GB/256GB Storage वेरिएंट तथा 8GB RAM में पेश किया गया है, हालांकि यह इसके बेस वेरिएंट है और भी वेरिएंट उपलब्ध है, जिन्हें आप फ्लिपकार्ट या अमेजॉन जैसी वेबसाइट से परचेस कर सकते हैं।  

Vivo Y200 5G Smartphone Price Detail 

अब बात करें इस स्मार्टफोन की कीमत की , तो वीवो कि इस बेहतरीन स्मार्टफोन की भारतीय मार्केट में लगभग 22,989 रूपए है जो की इसके (8GB रैम + 128GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत है, तथा (8GB रैम + 256GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 20,899 रूपए है।

इस लेख में दी गई सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है, इस लेख में दी हुए सारी जानकारी सत्य है, इसकी जिम्मेदारी हम नहीं लेते, क्योंकि कई बार जो डाटा है वह बदल जाती हैं, और जिसकी वजह से इस आर्टिकल में कुछ मिस्प्रिंट हो सकता है। आप इस स्मार्टफोन को खरीदने से पहले इसके official वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक करें।

Leave a Comment