Vivo X100 – वीवो कंपनी ने Zeiss लेंस के साथ मार्केट में एक नया स्मार्टफोन वीवो X100 लॉन्च किया है। वीवो के इस फोन में 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट, हाई रिजॉल्यूशन, सिनेमैटिक पोट्रेट, 100x डिजिटल जूम, एस्ट्रो, ZEISS टेलीफोटो कैमरा तथा ZEISS मल्टीफोकल पोट्रेट फीचर दिया गया है। फोन में IP68 रेटिंग, V2 चिप, LPDDR5X रैम, HDR10+ कर्व्ड डिस्प्ले तथा P3 कलर गेमोट दिया गया है।
वीवो X100 स्मार्टफोन में अल्ट्रा एचडी डॉक्यूमेंट, स्नैपशॉट, लैंडस्केप, सोनी IMX920 कैमरा सेंसर, 12GB वर्चुअल रैम, Immortalis-G720 MC12 जीपीयू, 4K, 1080p फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर तथा वाई-फाई पोजिशनिंग फीचर दिया गया है। फोन का वजन 206 ग्राम तथा डायमेंशन 75.19×164.05×8.49mm है।
Also Read
तो आइए जानते हैं, Vivo X100 स्मार्टफोन के धांसू फीचर्स के बारे में।
Vivo X100 Smartphone Features And Specification

Camera – वीवो X100 स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.6 अपर्चर वाला 50MP (Wide Angle) कैमरा, f/2.6 अपर्चर वाला 64MP (Telephoto) लेंस और f/2 अपर्चर के साथ 50MP (Ultra Wide) कैमरा दिया गया है और फ्रंट में एलईडी Flash तथा f/2 अपर्चर वाला 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। रियर कैमरे की क्वालिटी बहुत ही आकर्षक है, जिससे आप दिन तथा रात की रोशनी में शानदार फोटो क्लिक कर पाएंगे।
Battery – वीवो X100 स्मार्टफोन में 120W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 5000mAh की Li-ion बैटरी दी गई है। वीवो कंपनी के मुताबिक, स्मार्टफोन को चार्ज होने में मात्र 40 मिनट का समय लगता है।
Colour Option – वीवो X100 स्मार्टफोन को Asteroid Black तथा Stargaze Blue कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – वीवो X100 स्मार्टफोन में 6.78 इंच Color LTPO AMOLED स्क्रीन के साथ 1260×2800 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 453 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 93% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है।
Processor – वीवो X100 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट मॉडल के साथ 3.25GHz Octa Core प्रोसेसर दिया गया है।
RAM And ROM – वीवो X100 स्मार्टफोन को 16GB RAM और 512GB Storage में पेश किया गया है।
Sensors – वीवो X100 स्मार्टफोन में कलर टेम्परेचर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, फ्लिकर सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर तथा लेजर फोकस सेंसर दिया गया है।
Connectivity – वीवो X100 स्मार्टफोन में Wi-Fi 6, Wi-Fi 7, MU/MIMO, USB-C v2.0, Dual Stand-By VoLTE तथा USB Tethering का कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
Release Date – वीवो X100 स्मार्टफोन को 13 नवंबर 2023 को लॉन्च किया गया था।
Vivo X100 Smartphone Specification Details
Smartphone Name | Vivo X100 |
Camera Features | Rear Camera (50MP +64MP +50MP), Front Camera (32MP Selfie Camera) |
Display | 6.78 inch |
Processor | Mediatek Dimensity 9300 Chipset |
Operating System | Android 13 |
Battery | 5000mAh, (120W FlashCharge) |
Price | 63,999 – 69,999 |
Also Read –
- फिंगरप्रिंट सेंसर, 44W चार्जिंग सपोर्ट और FHD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y36 smartphone
- हाई रेजोल्यूशन कैमरा फीचर और 4500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y100 5G Smartphone
Vivo X100 Smartphone Price Detail
वीवो X100 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 63,999 रूपए है तथा (16GB+512GB) वेरिएंट की कीमत 69,999 रूपए है।
वीवो X100 स्मार्टफोन पर आप बैंक ऑफर के तहत 2,250 रूपए का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।