Vivo T2 5G – वीवो कंपनी ने 64MP मेन लेंस के साथ एक नया स्मार्टफोन वीवो T2 5G लॉन्च किया है। वीवो के इस फोन में 1300 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6GB वर्चुअल रैम तथा एड्रेनो 619 जीपीयू दिया गया है। फोन का वजन 172 ग्राम तथा डायमेंशन 73.5×158.9×7.8mm है। एंड्रॉयड v13 ओएस पर बेस्ड वीवो का यह स्मार्टफोन फनटच ओएस 13 कस्टम यूआई पर कार्य करता है।
इस स्मार्टफोन में एक्सपोजर, पोट्रेट, नाइट, फोटो, स्लो-मोशन, एआर स्टीकर, डॉक्यूमेंट, 64MP, लाइव फोटो तथा Panorama फीचर दिया गया है, जिसके साथ 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है।
Also Read
तो आइए जानते हैं, Vivo T2 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Vivo T2 5G Smartphone Features And Specification

Camera – वीवो T2 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.8 अपर्चर वाला 64MP (Wide Angle) कैमरा तथा f/2.4 अपर्चर वाला 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है और फ्रंट में LED Flash तथा f/2 अपर्चर वाला 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Battery – वीवो T2 5G स्मार्टफोन में 44W सुपरफास्ट फ्लैश चार्ज के साथ 4500mAh की Li-Po बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप अधिक नहीं है, ऐसे में यदि आप स्मार्टफोन का अधिक इस्तेमाल करेंगे, तो आपको दिन में दो बार चार्ज करना पड़ेगा।
Colour Option – वीवो T2 5G स्मार्टफोन को Nitro Blaze तथा Velocity Wave कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – वीवो T2 5G स्मार्टफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.38 इंच Color AMOLED स्क्रीन और 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट दिया गया है, जो 413 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 84.1% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है।
Processor – वीवो T2 5G स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 695 चिपसेट मॉडल के साथ 2.2GHz Octa कोर प्रोसेसर दिया गया है।
RAM And ROM – वीवो T2 5G स्मार्टफोन को 8GB RAM और 128GB Storage में पेश किया गया है। स्टोरेज को आवश्यकता अनुसार 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Sensors – वीवो T2 5G स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी तथा कम्पास सेंसर दिया गया है।
Extra Features – वीवो T2 5G स्मार्टफोन में AR Stickers, Micro Movie, Slo-MO, Dual View Video तथा Timelapse फीचर दिया गया है।
Connectivity – वीवो T2 5G स्मार्टफोन में aptX एचडी ब्लूटूथ, USB on-the-go, USB Charging तथा dual-band का कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
Release Date – वीवो T2 5G स्मार्टफोन को 11 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया गया था।
Vivo T2 5G Smartphone Specification Details
Smartphone Name | Vivo T2 5G |
Camera Features | Rear Camera (64MP +2MP), Front Camera (16MP Selfie Camera) |
Display | 6.38 inch |
Processor | Qualcomm Snapdragon 695 Chipset |
Operating System | Android v13 |
Battery | 4500mAh, (44W Fast Charger) |
Price | 15,999 – 17,999 |
Also Read –
- 5500mAh बैटरी, IP68 रेटिंग और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Vivo T3 Ultra Smartphone
- कलर एमोलेड स्क्रीन और IP54 रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y200 5G स्मार्टफोन
Vivo T2 5G Smartphone Price Detail
वीवो T2 5G स्मार्टफोन के (6GB+128GB) वेरिएंट की कीमत 15,999 रूपए है तथा (8GB+128GB) वेरिएंट की कीमत 17,999 रूपए है।
फ्लिपकार्ट Axis Credit Card के तहत 800 रुपए का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।