Tecno Pova 5G – टेक्नो कम्पनी ने कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ एक नया स्मार्टफोन टेक्नो पोवा 5G लॉन्च किया है। डुअल कलर टेक्सचर और ग्लॉसी फिनिश के साथ स्मार्टफोन का रियर डिजाइन काफी खास नजर आता है। स्मार्टफोन के वजन को कम करने के लिए कंपनी ने प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और सुपर नाइट मोड 2.0 फीचर के साथ आने वाले स्मार्टफोन से लो क्वालिटी में भी अच्छी तस्वीर क्लिक की जा सकती है।
टेक्नो पोवा 5G और मैनचेस्टर सिटी बैजिंग के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप और क्वाॅड फ्लैश देखने को मिलता है। स्मूथ डिस्प्ले होने के कारण आपको बिना किसी रूकावट के गेमिंग और वीडियो का शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा। 512GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज और 3GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ यह स्मार्टफोन आता है।
Also Read
टेक्नो के इस फोन में Mali-G68 MC4 जीपीयू और आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डायमेंशन 172.8×78.2×91.mm है, जो HIOS 8.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर कार्य करता है।
तो आइए जानते हैं, Tecno Pova 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Tecno Pova 5G Smartphone Features And Specification

Camera – टेक्नो पोवा 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में AI Lens के साथ 50MP और 2MP का दो कैमरा दिया गया है और फ्रंट में Quad-LED फ्लैश तथा 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Battery – टेक्नो पोवा 5G स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जर के साथ 6000mAh की Li-Po बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन 35 मिनट में लगभग 50% तक चार्ज हो जाता है।
Colour Option – टेक्नो पोवा 5G स्मार्टफोन को Aether Black कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – टेक्नो पोवा 5G स्मार्टफोन में 1080×2460 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.9 इंच Color IPS LCD स्क्रीन दिया गया है, जो 480 PPI की पिक्सल डेंसिटी, पंच होल नॉच और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Processor – टेक्नो पोवा 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट मॉडल के साथ 2.4GHz Octa कोर प्रोसेसर दिया गया है।
RAM And ROM – टेक्नो पोवा 5G स्मार्टफोन को 8GB RAM और 128GB Storage में पेश किया गया है।
Sensor – टेक्नो पोवा 5G स्मार्टफोन में प्रॉक्सिमिटी, एक्सलेरोमीटर तथा फिंगरप्रिंट (साइड-माउंटेड) सेंसर दिया गया है।
Connectivity – टेक्नो पोवा 5G स्मार्टफोन में यूएसबी-सी, वाई-फाई हॉटस्पॉट, USB on-the-go तथा GRPS का कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
Release Date – टेक्नो पोवा 5G स्मार्टफोन को 8 फरवरी 2022 को लॉन्च किया गया था।
Also Read –
- 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 16GB रैम के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ Huawei Mate XT स्मार्टफोन
- 2500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 16GB रैम के साथ चीन में लॉन्च हुआ Huawei Mate 70 Pro Plus स्मार्टफोन
Tecno Pova 5G Smartphone Specification Details
Smartphone Name | Tecno Pova 5G |
Camera Features | Rear Camera (50MP +2MP), Front Camera (16MP Selfie Camera) |
Display | 6.9 inch |
Processor | Mediatek Dimensity 900 Chipset |
Operating System | Android 11 |
Battery | 6000mAh, (18W Fast Charger) |
Price | 15,999 |
Tecno Pova 5G Smartphone Price Detail
टेक्नो पोवा 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 15,999 रूपए है, हालांकि मौजूदा समय में अमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट पर टेक्नो का यह स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक चल रहा है। मार्केट में यह स्मार्टफोन कब तक उपलब्ध होगा, अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।