Samsung Galaxy S22 – सैमसंग कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए मार्केट में एक नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S22 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के डिजाइन को खास बनाने के लिए सैमसंग की बैजिंग दी गई है तथा मजबूत और प्रीमियम लुक देने के लिए मोबाइल फोन के किनारे मैटेलिक दी गई है। इस स्मार्टफोन के राइट हैंड साइड में वॉल्यूम रॉकर और Power Button दिया गया है तथा नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल, सिम ट्रे तथा यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है।
शानदार ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ अच्छा विजुअल एक्सपीरियंस देखने को मिलता है। फोन को डैमेज होने से बचाने के लिए Gorilla Glass Victus Plus प्रोटेक्शन दिया गया है, साथ ही वीडियो बनाने के लिए मददगार इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी मिलता है। इस स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले काफी अलग है, जो कैमरा बम्प पर एज के साथ जुड़ा हुआ है।
Also Read
जबरदस्त परफॉर्मेंस वाले इस स्मार्टफोन में आप मल्टी टास्किंग कर सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं तथा हैवी गेम्स खेल सकते हैं। सैमसंग के इस फोन का वजन 168 ग्राम तथा डायमेंशन 70.6×146×7.6mm है।
तो आइए जानते हैं, Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन के फीचर्स और प्राइस रेंज के बारे में।
Samsung Galaxy S22 Smartphone Features

Camera – सैमसंग गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन में Auto-HDR फीचर के साथ f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का वाइड एंगल कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 10MP का टेलीफोटो लेंस तथा f/2.2 अपर्चर वाला 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ Panorama दिया गया है और फ्रंट में Dual Video Call फीचर के साथ 10MP का कैमरा मिलता है।
Display – सैमसंग के इस फोन में 6.1 इंच का कलर डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स, रिफ्रेश रेट 120Hz तथा पिक्सल डेंसिटी 422 PPI की है।
RAM And ROM – सैमसंग गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB Storage दिया गया है।
Processor – सैमसंग के इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen1 चिपसेट के साथ 2.99 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो एंड्राइड v12 OS पर आधारित है।
Battery – सैमसंग गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3700mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – सैमसंग गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन को Phantom Black, Bora Purple, Green तथा Phantom White कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Sensors & GPS – सैमसंग गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन में हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर तथा जिओमैग्नेटिक सेंसर दिया गया है, साथ ही फोन में GLONASS, A-GPS, Beidou तथा Galileo जीपीएस दिया गया है।
Extra Features – सैमसंग गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन में IP68 रेटिंग, 1.5 m upto 30 min वॉटर रेसिस्टेंट तथा NFC फीचर दिया गया है।
Also Read –
- 67W चार्जिंग सपोर्ट और हेडफोन जैक फीचर के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 12 Pro Speed Edition स्मार्टफोन
- कलर एमोलेड स्क्रीन और IP54 रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y200 5G स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S22 Smartphone Price Detail
सैमसंग गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन के (8GB+128GB) वेरिएंट की शुरुआती कीमत 37,299 रूपए है तथा (8GB+256GB) वेरिएंट की शुरुआती कीमत 49,999 रूपए है।
Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड के तहत आपको 3,650 रूपए का कैशबैक ऑफर मिल सकता है।