Samsung Galaxy A56 5G – सैमसंग कम्पनी ने AI पावर्ड फीचर के साथ एक नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A56 5G लॉन्च किया है। सैमसंग के इस फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन, IP67 रेटिंग, AR Zone, डुअल रिकार्डिंग, सुपर स्लो-मो, प्रो, पोर्ट्रेट, वीडियो, फोटो तथा Bixby Vision फीचर दिया गया है। फोन का डायमेंशन 77.5×162.2×7.4mm तथा वजन 196 ग्राम है।
तो आइए इस लेख में Samsung Galaxy A56 5G स्मार्टफोन के तूफानी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy A56 5G Smartphone Features

Camera – सैमसंग गैलेक्सी A56 5G स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 12MP का सेल्फी कैमरा और एलईडी फ्लैश मिलता है तथा रियर साइड में ऑटो फोकस के साथ f/1.8 अपर्चर वाला 50MP (वाइड एंगल) कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 12MP (अल्ट्रा वाइड) कैमरा तथा f/2.4 अपर्चर वाला 5MP (मैक्रो सेंसर) दिया गया है।
Display – सैमसंग गैलेक्सी A56 5G स्मार्टफोन में 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच कलर सुपर एमोलेड स्क्रीन दिया गया है। पिक्सल डेंसिटी 385 PPI, स्क्रीन टू बॉडी रेशियों 87.4% तथा पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है।
Battery – सैमसंग गैलेक्सी A56 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की लिथियम ऑयन बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
RAM And ROM – सैमसंग गैलेक्सी A56 5G स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB internal memory दिया गया है।
Also Read
Processor – सैमसंग गैलेक्सी A56 5G स्मार्टफोन में 2.9 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग Exynos 1580 चिपसेट और Xclipse 540 जीपीयू दिया गया है, जो OneUI 7 कस्टम यूआई पर बेस्ड है और Android v15 ओएस पर कार्य करता है।
Sensors & GPS – सैमसंग गैलेक्सी A56 5G स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरो सेंसर, एक्सलेरोमीटर, जिओमैग्नेटिक, लाइट सेंसर तथा वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसिंग दिया गया है, जिसके साथ Beidou जीपीएस सपोर्ट मिलता है।
Connectivity – सैमसंग गैलेक्सी A56 5G स्मार्टफोन में यूएसबी-सी v2.0, ब्लूटूथ v5.3, यूएसबी स्टोरेज, यूएसबी चार्जिंग तथा VoLTE कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
Colour Option – सैमसंग गैलेक्सी A56 5G स्मार्टफोन को Pink, Graphite, Olive तथा Lightgray कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Extra Features – सैमसंग गैलेक्सी A56 5G स्मार्टफोन में ऑटो ट्रिम, बेस्ट फेस, एआई सेलेक्ट, डुअल स्टीरियो स्पीकर, 6 Gen of OS Upgrades, सर्च ऑब्जेक्ट इरेजर तथा 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलता है।
Release Date – सैमसंग गैलेक्सी A56 5G स्मार्टफोन को 2 March 2025 को लॉन्च किया गया था।
Samsung Galaxy A56 5G Smartphone Specification Details
Smartphone Name | Samsung Galaxy A56 5G |
Camera Features | Rear Camera (50MP + 12MP +5MP), Front Camera (12MP Selfie Camera) |
Display | 6.7 inch |
Processor | Samsung Exynos 1580 Chipset |
Operating System | Android v15 |
Battery | 5000mAh, (45W Fast Charging) |
Price | 41,999 – 44,999 |
Also Read –
- 3.5mm ऑडियो जैक, 15W चार्जिंग सपोर्ट और 399 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन
- 50MP मेन कैमरा, 2600 निट्स ब्राइटनेस और 4000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन
Samsung Galaxy A56 5G Smartphone Price Detail
सैमसंग गैलेक्सी A56 5G स्मार्टफोन के (8GB रैम +128GB स्टोरेज) की कीमत 41,999 रूपए है तथा (12GB रैम +256GB स्टोरेज) की कीमत 44,999 रूपए है।
आपको Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड के तहत 2,100 रूपए का कैशबैक ऑफर मिल सकता हैं।