16MP सेल्फी कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme P3 Pro स्मार्टफोन 

By Trusted Khabar

Published on:

Realme P3 Pro

Realme P3 Pro – रियलमी कम्पनी ने 2 साल तक ओएस अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट के साथ एक नया स्मार्टफोन रियलमी P3 प्रो लॉन्च किया है। रियलमी के इस फोन में IP69&IP68&IP66 रेटिंग, कार्निंग गोरिल्ला Glass 7i प्रोटेक्शन, एड्रेनो 710 जीपीयू और 240 Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।

रियलमी P3 प्रो स्मार्टफोन में 100% DCI-P3 कलर गेमोट, एमोलेड डिस्प्ले के साथ AI बेस्ड फीचर मिलता हैं। फोन का डायमेंशन 77.34×163.51×7.99mm 

तथा वजन 190 ग्राम है। तो आइए इस लेख में Realme P3 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Realme P3 Pro Smartphone Features 

Realme P3 Pro

Camera – रियलमी P3 प्रो स्मार्टफोन के फ्रंट में LED Flash तथा f/2.4 अपर्चर वाला 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है तथा रियर साइड में Sony IMX896 कैमरा सेंसर के साथ f/1.8 अपर्चर वाला 50MP (वाइड एंगल) कैमरा और f/2.4 अपर्चर तथा 3P Lens वाला 2MP सेकेण्डरी कैमरा दिया गया है।

Battery – रियलमी P3 प्रो स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी के साथ 80W सुपरवूक चार्जिंग दिया गया है।

Display – रियलमी P3 प्रो स्मार्टफोन में 6.83 इंच कलर AMOLED स्क्रीन के साथ 1272×2800 Pixel रेजोल्यूशन दिया गया है। पिक्सल डेंसिटी 388 पीपीआई, पीक ब्राइटनेस 1500 nits तथा स्क्रीन टू बॉडी ratio 93.8% है।

RAM And ROM – रियलमी P3 प्रो स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB internal memory दिया गया है।

Processor – रियलमी P3 प्रो स्मार्टफोन में 2.5 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen3 चिपसेट दिया गया है, जो रियलमी यूआई 6.0 कस्टम यूआई पर कार्य करता है और एंड्रॉयड v15 OS पर बेस्ड है।

Colour Option – रियलमी P3 प्रो स्मार्टफोन को Saturn Brown, Galaxy Purple तथा Nebula Glow कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Connectivity – रियलमी P3 प्रो स्मार्टफोन में EDGE, वाई-फाई-हाॅटस्पाट, जीआरपीएस तथा Dual- Stand by VoLTE का कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है‌।

Sensors & GPS – रियलमी P3 प्रो स्मार्टफोन में कलर टेम्परेचर सेंसर, जायरोस्कोप, एक्सलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर तथा E-compass सेंसर दिया गया है, जिसके साथ QZSS जीपीयू सपोर्ट मिलता है। 

Extra Features – रियलमी P3 प्रो स्मार्टफोन में बाईपास चार्जिंग, अंडरवॉटर मोड, एआई रिकार्डिंग समरी, 3D VC कूलिंग सिस्टम, Next AI (Ai Mobile), डॉल्बी एटमॉस, रेनवॉटर टच, एआई स्नैप मोड तथा स्मार्ट लूप 2.0 फीचर मिलता है।

Release Date – रियलमी P3 प्रो स्मार्टफोन को 18 Feb 2025 को लॉन्च किया गया था।

Realme P3 Pro Smartphone Specification Details 

Smartphone Name Realme P3 Pro 
Camera Features Rear Camera (50MP +2MP), Front Camera (16MP Selfie Camera) 
Display 6.83 inch 
Processor Qualcomm Snapdragon 7s Gen3 Chipset 
Operating System Android v15 
Battery 6000mAh, (80W Super Vooc Charging) 
Price 23,999 – 26,999 

Also Read –

Realme P3 Pro Smartphone  Price Detail 

रियलमी P3 प्रो स्मार्टफोन के (8GB रैम +128GB स्टोरेज) की कीमत 23,999 रूपए है तथा (12GB रैम +256GB‌ स्टोरेज) की कीमत 26,999 रूपए है।

आपको Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड के तहत 3,100 रूपए का डिस्काउंट मिल सकता है।

Leave a Comment