180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, तथा  Pro XDR डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Realme Narzo 70 Turbo स्मार्टफोन

By Trusted Khabar

Published on:

Realme Narzo 70 Turbo

Realme Narzo 70 Turbo – रियलमी कंपनी ने भारत में मिड-बजट स्मार्टफोन रियलमी नार्जो 70 टर्बो लॉन्च किया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में स्टील वेपर चेंबर कूलिंग, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट तथा इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

फोन में 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, आईपी65 रेटिंग, 3.5mm हेडफोन जैक, 1200Hz instantaneous सैंपलिंग रेट तथा Pro XDR डिस्प्ले मिलता है। रियलमी के इस स्मार्टफोन का वजन 185 ग्राम तथा डायमेंशन 74.7×161.7×7.6mm है। डुअल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला रियलमी का यह स्मार्टफोन रियलमी यूआई 5 पर बेस्ड है, जो एंड्रॉयड 14 पर कार्य करता है।  

तो आइए जानते हैं, Realme Narzo 70 Turbo स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में। 

Realme Narzo 70 Turbo Smartphone Features And Specification 

Realme Narzo 70 Turbo

Camera – रियलमी नार्जो 70 टर्बो स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP (वाइड एंगल) कैमरा  और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP (डेप्थ सेंसर) दिया गया है और फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा तथा LED फ्लैश मिलता है। फोन में 1080p @ 60 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है‌। 

Battery – रियलमी नार्जो 70 टर्बो स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – रियलमी नार्जो 70 टर्बो स्मार्टफोन को Turbo Yellow, Turbo Green तथा Turbo Purple कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – रियलमी नार्जो 70 टर्बो स्मार्टफोन में 6.67 इंच कलर OLED स्क्रीन के साथ 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 395 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 88.9% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है। 

Processor – रियलमी नार्जो 70 टर्बो स्मार्टफोन में 2.5 GHz Octa Core प्रोसेसर के साथ Mediatek Dimensity 7300 Energy चिपसेट दिया गया है। 

RAM And ROM – रियलमी नार्जो 70 टर्बो स्मार्टफोन को 12GB रैम और 256GB Storage में पेश किया गया है।

Sensors – रियलमी नार्जो 70 टर्बो स्मार्टफोन में  मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, एक्सलरेशन सेंसर तथा फ्लिकर सेंसर दिया गया है।

Extra Features – रियलमी नार्जो 70 टर्बो स्मार्टफोन में 5G + 5G डुअल मोड, एआई बूस्ट 2.0, जीटी मोड तथा 6050mm2 कूलिंग एरिया स्टेनलेस स्टील का फीचर मिलता है। 

Connectivity –  रियलमी नार्जो 70 टर्बो स्मार्टफोन में  ब्लूटूथ v5.4, GRPS, Wi-Fi Hotspot, USB-C v2.0 तथा Dual Stand-by VOLTE का कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है। 

Release Date – रियलमी नार्जो 70 टर्बो स्मार्टफोन को 9 September 2024 को लॉन्च किया गया था।

Realme Narzo 70 Turbo Smartphone Specification Details 

Smartphone Name Realme Narzo 70 Turbo 
Camera Features Rear Camera (50MP +2MP), Front Camera (16MP Selfie Camera) 
Display 6.67 inch 
Processor Mediatek Dimensity 7300 Energy Chipset 
Battery 5000mAh, (45W Fast Charging) 
Price 15,422 – 19,999 

Also Read –

Realme Narzo 70 Turbo Smartphone Price Detail 

रियलमी नार्जो 70 टर्बो स्मार्टफोन के (8GB रैम +128GB स्टोरेज) की कीमत 15,422 रूपए है तथा (12GB रैम + 256GB स्टोरेज) की कीमत 19,999 रूपए है।

आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस Credit Card के तहत 725 रूपए का कैशबैक ऑफर मिल सकता है। 

Leave a Comment