Realme Narzo 60x – रियलमी कम्पनी ने एक नया स्मार्टफोन रियलमी नार्जो 60x 5G लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 680 निट्स पीक ब्राइटनेस, बैक पैनल पर रियर कैमरा तथा लेफ्ट साइड में सिम ट्रे दिया गया है। फोन का वजन 190 ग्राम तथा डायमेंशन 76×165.7×7.9mm है। आप कार्ड स्लॉट से 2TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।
रियलमी नार्जो 60x 5G स्मार्टफोन में 4GB वर्चुअल रैम, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, Mali-G57 MC2 जीपीयू, कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है, जिसके साथ 3.5mm हेडफोन जैक, A-GPS तथा डुअल स्टैंडबाई VoLTE सपोर्ट मिलता है। एंड्राइड v13 ओएस पर बेस्ड यह स्मार्टफोन Realme UI 4.0 कस्टम यूआई पर कार्य करता है।
Also Read
फोन में 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट के साथ डायनमिक अल्ट्रा स्मूथ FHD+ डिस्प्ले, स्पीकर ग्रिल तथा चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। रियलमी के इस फोन में आप रेसिंग गेम तथा कैंडी क्रैश जैसे मीडियम ग्राफिक्स वाले गेम खेल सकते है, हालांकि हाई ग्राफिक गेमिंग में आपको दिक्कत हो सकती है।
तो आइए जानते हैं, Realme Narzo 60x 5G स्मार्टफोन के दमदार फीचर्स के बारे में।
Realme Narzo 60x 5G Smartphone Features And Specification

Camera – रियलमी नार्जो 60x 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP (वाइड एंगल) कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP (डेप्थ सेंसर) दिया गया है और फ्रंट में LED फ्लैश तथा f/2.1 अपर्चर वाला 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
Battery – रियलमी नार्जो 60x 5G स्मार्टफोन में 33W Dart चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की Li-ion बैटरी दी गई है।
Colour Option – रियलमी नार्जो 60x 5G स्मार्टफोन को Nebula Purple तथा Stellar Green कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – रियलमी नार्जो 60x 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच Color IPS LCD स्क्रीन के साथ 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 392 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 86.6% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है।
Processor – रियलमी नार्जो 60x 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट मॉडल के साथ 2.2GHz Octa Core प्रोसेसर दिया गया है।
RAM And ROM – रियलमी नार्जो 60x 5G स्मार्टफोन को 6GB RAM और 128GB तक Storage में पेश किया गया है।
Sensors – रियलमी नार्जो 60x 5G स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी तथा कम्पास सेंसर दिया गया है।
Release Date – रियलमी नार्जो 60x 5G स्मार्टफोन को 6 सितंबर 2023 को लॉन्च किया गया था।
Also Read –
- हाई ग्राफिक्स, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 512GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन
- 240W धाकड़ बैटरी और 1TB स्टोरेज के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ Realme GT 3 स्मार्टफोन
Realme Narzo 60x 5G Smartphone Specification Details
Smartphone Name | Realme Narzo 60x 5G |
Camera Features | Rear Camera (50MP +2MP), Front Camera (8MP Selfie Camera) |
Display | 6.72 inch |
Processor | Mediatek Dimensity 6100 Plus Chipset |
Operating System | Android 13 |
Battery | 5000mAh, (33W Dart Charging) |
Price | 11,499 – 12,504 |
Realme Narzo 60x 5G Smartphone Price Detail
रियलमी नार्जो 60x 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 11,499 रूपए है तथा (6GB+128GB) टॉप मॉडल की कीमत 12,504 रूपए है।
आप बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड बैंक ऑफर के तहत 750 रूपए का Instant Discount प्राप्त कर सकते हैं।