Realme GT 3 – साल 2023 MWC में रियलमी कम्पनी ने एक नया स्मार्टफोन रियलमी जीटी 3 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 240 वॉट सुपर वूक चार्जिंग के साथ 1TB तक स्टोरेज दिया गया है। सबसे खास बात है, कि स्मार्टफोन को 100% चार्ज होने में मात्र 9 मिनट 30 सेकंड का समय लगता है। पांच अलग-अलग स्टोरेज तथा रैम कॉन्फिगरेशन में स्मार्टफोन को पेश किया गया है।
रियलमी कंपनी का दावा है, कि फुल चार्ज करने पर यह स्मार्टफोन 21 दिनों का Standby time देती है। फोन में सनलाइट स्क्रीन सपोर्ट के साथ DCI-P3 100% कलर सेचुरेशन दिया गया है, जिसके साथ डुअल साइड NFC और एड्रेनो 730 जीपीयू का सपोर्ट मिलता है।
Also Read
रियलमी जीटी 3 स्मार्टफोन का वजन 199 ग्राम तथा डायमेंशन 75.8×163.9×8.9mm है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए aptX HD ब्लूटूथ, IR Blaster तथा USB-C v2.0 का फीचर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी कंपनी ने तीन कैमरा दिया है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा की क्वालिटी काफी शानदार है।
तो आइए जानते हैं, Realme GT 3 स्मार्टफोन के धमाकेदार बैटरी और अन्य फीचर्स के बारे में।
Realme GT 3 Smartphone Features And Specification

Camera – रियलमी जीटी 3 स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.9 अपर्चर वाला 50MP वाइड एंगल कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा तथा f/3.3 अपर्चर वाला 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है और फ्रंट में Screen Flash तथा f/2.5 अपर्चर वाला 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Battery – रियलमी जीटी 3 स्मार्टफोन में 240W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600mAh की Li-Po बैटरी दी गई है।
Colour Option – रियलमी जीटी 3 स्मार्टफोन को Pulse White तथा Booster Black कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – रियलमी जीटी 3 स्मार्टफोन में 1240×2772 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.74 इंच का कलर एमोलेड स्क्रीन दिया गया है, जो 451 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 87.9% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है।
Processor – रियलमी जीटी 3 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8+ जेन1 चिपसेट मॉडल के साथ 3.2 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
RAM And ROM – रियलमी जीटी 3 स्मार्टफोन को 16GB RAM और 1TB Storage में पेश किया गया है, ऐसे में फोटो तथा वीडियो स्टोर करने के लिए स्मार्टफोन में आपको पर्याप्त स्पेस मिलेगा।
Sensors – रियलमी जीटी 3 स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी तथा कम्पास सेंसर दिया गया है।
Release Date – रियलमी जीटी 3 स्मार्टफोन को 28 फरवरी 2023 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था, हालांकि भारत में रियलमी के इस स्मार्टफोन की उपलब्धता नहीं है।
Also Read –
- हाई ग्राफिक्स, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 512GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन
- 2D फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी और गूगल स्मार्ट लॉक फीचर के साथ लॉन्च हुआ Realme GT 2 स्मार्टफोन,
Realme GT 3 Smartphone Price Detail
रियलमी जीटी 3 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 649 डॉलर है, जो भारतीय रूपए में लगभग 53,700 रूपए तक होता है।