Realme 11x 5G – रियलमी कम्पनी ने एक नया स्मार्टफोन रियलमी 11x 5G लॉन्च किया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक चार्जिंग पोर्ट तथा पावर और वॉल्यूम बटन दिया गया है। ग्लॉसी और शिमरी लुक में स्मार्टफोन का बैक पैनल आता है। व्यूइंग एंगल तथा कलर के मामले में स्मार्टफोन काफी अच्छा है। दिन के समय में फोटो काफी अच्छा आता है, लेकिन रात की रोशनी में फोटो की क्वालिटी खराब हो जाती है।
रियलमी 11x 5G स्मार्टफोन का वजन 190 ग्राम तथा डायमेंशन 76×165.7×7.89mm है। फोन में 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, सनलाइट स्क्रीन सपोर्ट, 550 निट्स ब्राइटनेस तथा 96℅ कलर सेचुरेशन दिया गया है।
डायनेमिक रैम फीचर की सहायता से रैम को 8GB तक बढ़ा सकते हैं और माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल करके स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं। 1 से सवा घंटे में स्मार्टफोन 100% तक चार्ज हो जाता है। यदि आप पूरे दिन स्मार्टफोन का इस्तेमाल करेगें, तो भी बैटरी पूरे दिन चलेगी।
तो आइए जानते हैं, Realme 11x 5G स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
Realme 11x 5G Smartphone Features And Specification \

Camera – रियलमी 11x 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.79 अपर्चर वाला 64MP (वाइड एंगल) कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP (डेप्थ सेंसर) दिया गया है और फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा तथा LED Flash मिलता है। रियलमी के इस फोन में 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है।
Battery – रियलमी 11x 5G स्मार्टफोन में 33W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Also Read
Colour Option – रियलमी 11x 5G स्मार्टफोन को Purple Dawn तथा Midnight Black कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – रियलमी 11x 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच कलर IPS स्क्रीन के साथ 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 392 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 91.4% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है।
Processor – रियलमी 11x 5G स्मार्टफोन में 2.2 GHz Octa Core प्रोसेसर के साथ Mediatek Dimensity 6100 Plus चिपसेट दिया गया है।
RAM And ROM – रियलमी 11x 5G स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB Storage में पेश किया गया है।
Sensors – रियलमी 11x 5G स्मार्टफोन में जायरो, प्रॉक्सिमिटी, एक्सलेरोमीटर तथा कम्पास सेंसर दिया गया है।
Connectivity – रियलमी 11x 5G स्मार्टफोन में Bluetooth v5.2, GRPS, Wi-Fi Hotspot, यूएसबी-सी v2.0 तथा EDGE कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
Release Date – रियलमी 11x 5G स्मार्टफोन को 23 August 2023 को लॉन्च किया गया था।
Realme 11x 5G Smartphone Specification Details
Smartphone Name | Realme 11x 5G |
Camera Features | Rear Camera (64MP +2MP), Front Camera (8MP Selfie Camera) |
Display | 6.72 inch |
Processor | Mediatek Dimensity 6100 Plus Chipset |
Battery | 5000mAh, (33W SUPER VOOC Charging) |
Price | 14,999 – 15,999 |
Also Read –
- 2D फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी और गूगल स्मार्ट लॉक फीचर के साथ लॉन्च हुआ Realme GT 2 स्मार्टफोन,
- 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, तथा Pro XDR डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Realme Narzo 70 Turbo स्मार्टफोन
Realme 11x 5G Smartphone Price Detail
रियलमी 11x 5G स्मार्टफोन के (6GB रैम +128GB स्टोरेज) की कीमत 14,999 रूपए है तथा (8GB रैम + 128GB स्टोरेज) की कीमत 15,999 रूपए है।
आपको Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड के तहत 750 रूपए का कैशबैक ऑफर मिल सकता है।