Realme 10 4G – रियलमी कम्पनी ने एक नया स्मार्टफोन रियलमी 10 4G लॉन्च किया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में एआई सीन रिकग्निशन, एआई ब्यूटी, अल्ट्रा स्टीडी वीडियो, पेनोरेमिक व्यू, टाइमलेप्स तथा स्लो मोशन वीडियो फीचर दिया गया है। यदि आप एक साथ बहुत सारे ऐप्स को बैकग्राउंड में इस्तेमाल करते हैं, तो भी स्मार्टफोन को ऑपरेट करने में आपको कोई समस्या नहीं होगी।
रियलमी 10 4G स्मार्टफोन का वजन 178 ग्राम तथा डायमेंशन 73.3×159.9×7.95mm है। टाईप-सी केबल, एडाप्टर, यूजर मैनुअल, सिम कार्ड इजेक्टर, कर्व्ड एज तथा कवर दिया गया है। एलईडी फ्लैश लाइट तथा बैक पैनल पर दो लेंस के साथ चमकीला डॉट दिया गया है। 6nm प्रोसेस पर बेस्ड इस स्मार्टफोन में अमेजॉन, फ्लिपकार्ट तथा फोन पे जैसे ऐप्स प्री इंस्टॉल मिलते हैं। रियलमी का यह स्मार्टफोन रियलमी यूआई 3.0 पर बेस्ड Android v12 ओएस पर कार्य करता है।
Also Read
कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, अल्ट्रा स्टीडी मैक्स वीडियो, 50MP मोड, एचडीआर, पोट्रेट मोड, 20 Continuous Shots, Chroma Boost तथा Bokeh Effect Control फीचर दिया गया है।
तो आइए जानते हैं, Realme 10 4G स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
Realme 10 4G Smartphone Features And Specification \

Camera – रियलमी 10 4G स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP (मेन) कैमरा, और 2MP का दूसरा कैमरा दिया गया है और फ्रंट में LED फ्लैश तथा 16MP Selfie कैमरा मिलता है।
Battery – रियलमी 10 4G स्मार्टफोन में 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की Li-Po बैटरी दी गई है।
Colour Option – रियलमी 10 4G स्मार्टफोन को Rush Black तथा Clash White कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – रियलमी 10 4G स्मार्टफोन में 6.4 इंच कलर सुपर एमोलेड स्क्रीन के साथ 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 405 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 90.8% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है।
Processor – रियलमी 10 4G स्मार्टफोन में 2.2GHz Octa Core प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दिया गया है।
RAM And ROM – रियलमी 10 4G स्मार्टफोन को 4GB/8GB RAM और 64GB/128GB Storage में पेश किया गया है।
Sensors – रियलमी 10 4G स्मार्टफोन में मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरो मीटर तथा एक्सलरेशन सेंसर दिया गया है।
Release Date – रियलमी 10 4G स्मार्टफोन को 9 जनवरी 2023 को लॉन्च किया गया था।
Realme 10 4G Smartphone Specification Details
Smartphone Name | Realme 10 4G |
Camera Features | Rear Camera (50MP +2MP), Front Camera (16MP Selfie Camera) |
Display | 6.4 inch |
Processor | Mediatek Helio G99 Chipset |
Operating System | Android v12 |
Battery | 5000mAh, (33W SuperVOOC Fast Charging) |
Price | 9,499 – 13,499 |
Also Read –
- LCD डिस्प्ले, 4GB वर्चुअल रैम और 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Redmi 12 5G स्मार्टफोन
- लेजर लाइट डिजाइन, क्रोमा बूस्ट फीचर और 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Realme 9i 5G स्मार्टफोन
Realme 10 4G Smartphone Price Detail
रियलमी 10 4G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 9,499 रूपए है तथा (8GB+128GB) टॉप मॉडल की कीमत 13,499 रूपए है।
आप Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड बैंक ऑफर के तहत 475 रूपए का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।