IP53 रेटिंग, 50MP वाइड एंगल कैमरा और 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन 

Poco M6 Pro 5G – पोको कंपनी ने रेकटेंगुलर डिजाइन के साथ एक नया स्मार्टफोन पोको M6 प्रो 5G लांच किया है। पोको के इस स्मार्टफोन को स्क्रैच से बचाने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। दिन की रोशनी में पिक्चर क्वालिटी काफी अच्छी आती है तथा डस्ट और वाटर से वचाव के लिए आईपी53 की रेटिंग भी दी गई है। पोको का यह स्मार्टफोन एंड्राइड v13 ओएस पर बेस्ड MIUI 14 कस्टम यूआई पर कार्य करता है।

यूट्यूब वीडियो देखने तथा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन का प्रोसेसर काफी अच्छा है हालांकि गेमिंग के दौरान आपको परेशानी हो सकती है। फोन में फिल्म फ्रेम, मूवी फ्रेम, क्लासिक फिल्म फिल्टर्स, मूवी फ्रेम तथा गूगल लेंस फीचर दिया गया है। 

पोको के इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी Type-C चार्जिंग पोर्ट और नीचे की तरफ स्पीकर देखने को मिलता है। फोन का वजन 199 ग्राम तथा डायमेंशन 76.28×168.6×8.17mm है।

तो आइए जानते हैं, Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन के धुंआधार फीचर्स के बारे में। 

Poco M6 Pro 5G Smartphone Features And Specification

Poco M6 Pro 5G

Camera – पोको M6 प्रो 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP (वाइड एंगल) कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP (मैक्रो) कैमरा दिया गया है और फ्रंट में LED फ्लैश तथा 8MP Selfie कैमरा मिलता है। 

Battery – पोको M6 प्रो 5G स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की Li-Po बैटरी दी गई है। फुल चार्ज में दिनभर स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Colour Option – पोको M6 प्रो 5G स्मार्टफोन को Forest Green तथा Power Black कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – पोको M6 प्रो 5G स्मार्टफोन में 6.79 इंच कलर आईपीएस स्क्रीन के साथ 1080×2460 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 396 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 85.1% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है। 

Processor – पोको M6 प्रो 5G स्मार्टफोन में 2.2GHz Octa Core प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 4 जेन2 चिपसेट दिया गया है। 

RAM And ROM – पोको M6 प्रो 5G स्मार्टफोन को 4GB/6GB/8GB RAM और 128GB/256GB Storage में पेश किया गया है।

Sensors – पोको M6 प्रो 5G स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर, आईआर ब्लास्टर, कम्पास तथा इलेक्ट्रॉनिक सेंसर दिया गया है।

Release Date – पोको M6 प्रो 5G स्मार्टफोन को 5 अगस्त 2023 को लॉन्च किया गया था।

Poco M6 Pro 5G Smartphone Specification Details 

Smartphone Name Poco M6 Pro 5G 
Camera Features Rear Camera (50MP +2MP), Front Camera (8MP Selfie Camera) 
Display 6.79 inch 
Processor Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 Chipset 
Operating System Android v13 
Battery 5000mAh, (18W Fast Charging) 
Price 11,999 – 14,999 

Also Read –

Poco M6 Pro 5G Smartphone Price Detail 

पोको M6 प्रो 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 11,999 रूपए है तथा (8GB+256GB) टॉप मॉडल की कीमत 14,999 रूपए है। 

आप Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड बैंक ऑफर के तहत 650 रूपए का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment