80W फास्ट चार्जिंग और 402 PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ Oppo Find X5 स्मार्टफोन 

Oppo Find X5 – ओप्पो कंपनी ने कई खास फीचर्स के साथ एक नया स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड X5 लॉन्च किया है। ओप्पो के इस फोन में MariSilicon X चिप दिया गया है तथा 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ 30 वॉट AirVOOC वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ ब्लूटूथ वी5.2 का कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।

ओप्पो फाइंड X5 स्मार्टफोन में डुअल बैंड ए-जीपीएस, बीडीएस, ग्लोनास तथा QZSS का जीपीएस दिया गया है, जो HDR, Panorama तथा Hasselblad Color Calibration फीचर के साथ आता है। फोन में एड्रेनो 660 जीपीयू के साथ HTML5 का सपोर्ट मिलता है। ओप्पो के फोन का वजन 196 ग्राम तथा डायमेंशन 72.6×160.3×8.7mm है।

ओप्पो के इस फोन में 50MP+13MP+50MP का तीन कैमरा, 4800mAh की बैटरी, 6.55 इंच का कलर एमोलेड स्क्रीन, क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 888 चिपसेट, 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। ओप्पो कंपनी ने सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन में फेस अनलॉक के साथ इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। 

तो आइए जानते हैं, Oppo Find X5 स्मार्टफोन के अद्वितीय फीचर्स के बारे में। 

Oppo Find X5 Smartphone Features And Specification 

Camera – ओप्पो फाइंड X5 स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.8 अपर्चर और Sony IMX766 सेंसर वाला 50MP मेन कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 13MP टेलीफोटो लेंस और f/2.2 अपर्चर वाला 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है और फ्रंट में एलईडी फ्लैश, f/2.4 अपर्चर और Sony IMX615 सेंसर वाला 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। 

Battery – ओप्पो फाइंड X5 स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4800mAh की Li-Po बैटरी दी गई है। फुल चार्ज करके आप आसानी के साथ पूरे दिन स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Colour Option – ओप्पो फाइंड X5 स्मार्टफोन को White तथा Black कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – ओप्पो फाइंड X5 स्मार्टफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.55 इंच का Color एमोलेड स्क्रीन दिया गया है, जो कार्निंग गोरिल्ला Glass Victus प्रोटेक्शन, 402 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 89% स्क्रीन टू बॉडी Ratio के साथ आता है। 

Processor – ओप्पो फाइंड X5 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट मॉडल के साथ 2.84 GHz Octa Core प्रोसेसर दिया गया है।

RAM And ROM – ओप्पो फाइंड X5 स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट मेमोरी दिया गया है, हालांकि फोन में कॉर्ड स्लॉट नहीं है।

Sensors – ओप्पो फाइंड X5 स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर, कम्पास, कलर स्पेक्ट्रम तथा प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।

Release Date – ओप्पो फाइंड X5 स्मार्टफोन को 24 फरवरी 2022 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था।\

Also Read –

Oppo Find X5 Smartphone Price Detail 

ओप्पो फाइंड X5 स्मार्टफोन के (8GB+256GB) वेरिएंट की कीमत EUR 999 है, जो लगभग 84,500 भारतीय रूपए होता है।

भारत में इस स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। 

Leave a Comment