5600mAh बैटरी और 7 Cores प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Oppo Find N5 स्मार्टफोन 

By Trusted Khabar

Published on:

Oppo Find N5

Oppo Find N5 – ओप्पो कम्पनी ने ग्लोबल मार्केट में एक नया स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड N5 लॉन्च किया है। ओप्पो के इस फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। अल्ट्रा थिन ग्लास प्रोटेक्शन और FHD+ रेजॉलूशन के साथ IPX8 रेटिंग दी गई है। 

ओप्पो फाइंड N5 स्मार्टफोन का वजन 229 ग्राम तथा डायमेंशन 145.6×160.9×4.2mm है। फोल्ड करने पर स्मार्टफोन की थिकनेस 8.93mm और अनफोल्ड करने पर स्मार्टफोन की थिकनेस 4.21mm हो जाती है। फोन के बॉक्स में Phone x 1, SIM Ejector Tool x 1, Safety Guide x 1 तथा USB Data Cable x 1 मिलता है।

तो आइए जानते हैं, Oppo Find N5 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में। 

Oppo Find N5 Smartphone Features 

Oppo Find N5

Camera – ओप्पो फाइंड N5 स्मार्टफोन के रियर में  f/1.9 अपर्चर वाला 50MP (वाइड एंगल) कैमरा, f/2.7 अपर्चर वाला 50MP (टेलीफोटो) लेंस और f/2.2 अपर्चर वाला 8MP (अल्ट्रा वाइड) कैमरा दिया गया है और फ्रंट में f/2.4 अपर्चर वाला 8MP (अल्ट्रा वाइड) कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 8MP कवर कैमरा मिलता है। 

Battery – ओप्पो फाइंड N5 स्मार्टफोन में 5600mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जर दिया गया है।

Display – ओप्पो फाइंड N5 स्मार्टफोन में 8.12 इंच कलर OLED स्क्रीन के साथ 2248×2480 pixel रेजोल्यूशन दिया गया है। स्क्रीन टू बॉडी ratio 90.4%, पिक्सल डेंसिटी 412 PPI तथा पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स है।

Processor – ओप्पो फाइंड N5 स्मार्टफोन में 4.32 GHz 7 कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8Elite चिपसेट और एड्रेनो 830 जीपीयू दिया गया है, जो Android v15 ओएस पर बेस्ड कलर ओएस 15.0.1 Custom UI पर कार्य करता है।

RAM And ROM – ओप्पो फाइंड N5 स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB internal memory दिया गया है।

Colour Option – ओप्पो फाइंड N5 स्मार्टफोन को Misty White, Dusk Purple तथा Cosmic Black कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। 

Sensors & GPS – ओप्पो फाइंड N5 स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, कम्पास तथा डुअल जायरो सेंसर दिया गया है, जिसके साथ फोन में QZSS (L1 + L5) जीपीएस सपोर्ट मिलता है।

Connectivity – ओप्पो फाइंड N5 स्मार्टफोन में 5G बैंड, USB-C v3.1, Dual Stand-By VoLTE, EDGE, जीआरपीएस, Wi-Fi 7 तथा आईआर ब्लास्टर का कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है‌।

Extra Features – ओप्पो फाइंड N5 स्मार्टफोन में लॉन्ग एक्सपोजर, Hasselblad Color Calibration, डुअल-व्यू वीडियो, स्लो-मो, स्टीकर, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, नाइट, एचडीआर, Panorama तथा XPAN फीचर मिलता है।

Release Date – ओप्पो फाइंड N5 स्मार्टफोन को 19 February 2025 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था।

Also Read –

Oppo Find N5 Smartphone Specification Details 

Smartphone Name Oppo Find N5 
Camera Features Rear Camera (50MP +50MP +8MP), Front Camera (8MP +8MP) 
Display 8.12 inch 
Processor Qualcomm Snapdragon 8Elite Chipset 
Operating System Android v15 
Battery 5600mAh, (80W Fast Charging) 
Price 1,59,990 (Expected) 

Oppo Find N5 Smartphone  Price Detail 

ओप्पो फाइंड N5 स्मार्टफोन की कीमत भारत में लगभग 1,59,990 रूपए तक हो सकती है। 

Leave a Comment