गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन और क्लैमशेल डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन 

By Trusted Khabar

Published on:

Motorola Razr 40 Ultra

Motorola Razr 40 Ultra – मोटोरोला कंपनी ने एक फ्लिप स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा लॉन्च किया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन के साथ 5 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन आईपी52 रेटिंग, डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर और सोनी IMX563 कैमरा सेंसर के साथ आता है।

मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन में एक बिलियन कलर्स के साथ एल्युमिनियम मिड फ्रेम, DCI-P3 कलर गेमोट और क्लैमशेल डिजाइन दिया गया है। फोन का वजन 184.5 ग्राम तथा डायमेंशन 74×170.8×7mm है।

तो आइए जानते हैं, Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन के अनोखे फीचर्स के बारे में।

Motorola Razr 40 Ultra Smartphone Features And Specification 

Motorola Razr 40 Ultra

Camera – मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन के रियर साइड में सोनी IMX563 कैमरा सेंसर के साथ f/1.5 अपर्चर वाला 12MP वाइड एंगल कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 13MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है और फ्रंट में एलईडी फ्लैश तथा f/2.4 अपर्चर वाला 32MP का Selfie Camera मिलता है। 

Battery – मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 30W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3800mAh की Li-Po बैटरी दी गई है। 

Colour Option – मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन को Infinite Black, Glacier Blue तथा Viva Magenta कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 1080×2640 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.9 इंच का कलर LTPO एमोलेड स्क्रीन दिया गया है, जो 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस, 413 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 85.1% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है।  

Processor – मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8+ जेन1 चिपसेट मॉडल के साथ 3.2 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।

RAM And ROM – मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन को 8GB RAM और 256GB Storage वेरिएंट में पेश किया गया है।  

Sensors – मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी, कम्पास, बैरोमीटर (Only USA) सेंसर दिया गया है।

Extra Features – मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन में IP52 वॉटर रेपेलेंट डिजाइन, डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर, एड्रेनो 730 जीपीयू तथा 123% DCI-P3 फीचर दिया गया है।

Release Date – मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन को 1 जून 2023 को लॉन्च किया गया था।

Also Read –

Motorola Razr 40 Ultra Smartphone Price Detail 

मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 1,19,999 रूपए है, हालांकि आप फ्लिपकार्ट से 54% डिस्काउंट के साथ मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को 54,999 रूपए में खरीद सकते हैं। 

Leave a Comment