144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, IP68 रेटिंग और ऑटो स्माइल कैप्चर फीचर के साथ लॉन्च हुआ Motorola Edge 40 स्मार्टफोन 

Motorola Edge 40 – मोटोरोला कम्पनी ने 32MP सेल्फी कैमरा और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ एक नया स्मार्टफोन मोटोरोला एज 40 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग 3डी ग्लास के साथ डुअल रियर कैमरा, क्यूआर/बारकोड स्कैनर, सुपर रिजॉल्यूशन जूम, रॉ फोटो आउटपुट, शॉट ऑप्टिमाइजेशन, ऑटो स्माइल कैप्चर, गूगल फोटो एन्हांस तथा वीडियो स्नैपशॉट का फीचर दिया गया है।

मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन में 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस, IP68 रेटिंग, LPDDR4X RAM, डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर, FM रिकॉर्डिंग, आर्म माली-G77 जीपीयू, 360 हर्ट्ज टच रेट, इंटीग्रेशन स्मार्ट कंपोजिशन, वीडियो स्टेबलाइजेशन, वॉटरमार्क, लाइव फिल्टर्स, एक्सटर्नल माइक्रोफोन सपोर्ट, डुअल माइक्रो तथा ऑटो नाइट विजन का फीचर दिया गया है। 

फोन का वजन 171 ग्राम तथा डायमेंशन 71.99×158.43×7.58mm है। 15W वायरलेस चार्जिंग, जीपीएस, ब्लूटूथ v5.2 का कनेक्टिविटी सपोर्ट और SGS लो मोशन ब्लर, SGS लो ब्लू लाइट तथा अमेजॉन एचडीआर प्लेबैक फीचर मिलता है।

तो आइए जानते हैं, Motorola Edge 40 स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स के बारे में। 

Motorola Edge 40 Smartphone Features And Specification 

Motorola Edge 40

Camera – मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.4 अपर्चर वाला 50MP (Wide Angle) कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 13MP (Ultra Wide) कैमरा दिया गया है और फ्रंट में Dual एलईडी Flash तथा f/2.4 अपर्चर वाला 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। आप सेल्फी कैमरा से अच्छी क्वालिटी में फोटो क्लिक कर पाएंगे। 

Battery – मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400mAh की Li-Po बैटरी दी गई है।

Colour Option – मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन को Eclipse Black, Lunar Blue, Nebula Green तथा Viva Magenta कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन में  6.55 इंच Color OLED स्क्रीन के साथ 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 402 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 90.8% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है।  

Processor – मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट मॉडल के साथ 2.6GHz Octa Core प्रोसेसर दिया गया है।

RAM And ROM – मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन को 8GB RAM और 256GB Storage में पेश किया गया है, जिसमें आप अधिकतम 6000 फोटो स्टोर कर पाएंगे।

Sensors – मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन में Accelerometer, Gyro, Proximity तथा Compass सेंसर दिया गया है।

Release Date – मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन को 4 मई 2023 को लॉन्च किया गया था।

Motorola Edge 40 Smartphone Specification Details 

Smartphone Name Motorola Edge 40 
Camera Features Rear Camera (50MP +13MP), Front Camera (32MP Selfie Camera) 
Display 6.55 inch 
Processor Mediatek Dimensity 8020 Chipset 
Operating System Android 13 
Battery 4400mAh, (68W Fast Charging) 
Price 34,999 

Also Read –

Motorola Edge 40 Smartphone Price Detail 

मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 34,999 रूपए है, हालांकि आप फ्लिपकार्ट से 22% छूट के साथ स्मार्टफोन को 26,999 रूपए में खरीद सकते हैं। 

आप फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड बैंक ऑफर के तहत 1,350 रूपए का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment