वाइडवाइन एल1 सपोर्ट, 270 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Lava Blaze 5G स्मार्टफोन 

Lava Blaze 5G – लावा कम्पनी ने एक नया स्मार्टफोन लावा ब्लेज 5G लॉन्च किया है। लावा के इस स्मार्टफोन में ग्लास बैक पैनल, मैटेलिक बिल्ड डिजाइन तथा शार्प कट दिया गया है। स्मार्टफोन में नीचे की तरफ USB Type-C पोर्ट के साथ स्पीकर और ऑडियो जैक तथा राइट साइड में पावर बटन दिया गया है। हाई ब्राइटनेस पर आप धूप में भी फोन का इस्तेमाल कर पाएंगे। नेटफ्लिक्स तथा अमेजॉन प्राइम का एचडी कंटेंट देखने के लिए वाइडवाइन L1 का सपोर्ट भी दिया गया है। 

लावा ब्लेज 5G स्मार्टफोन का वजन 207 ग्राम तथा डायमेंशन 76.4×165.3×8.9mm है। डे-टु-डे लाइफ टास्क तथा हल्की मल्टीटास्किंग करने के लिए स्मार्टफोन का प्रोसेसर अच्छा है। यूट्यूब वीडियो देखने और सोशल मीडिया स्क्रॉल करने में भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी। डे लाइट में रियर कैमरे से अच्छा फोटो आता है, जिसके साथ एआई का सपोर्ट भी दिया गया है। स्मार्टफोन के साथ 2 साल का एंड्रायड अपडेट भी मिलता है।

तो आइए जानते हैं, Lava Blaze 5G स्मार्टफोन के अनोखे फीचर्स के बारे में।

Lava Blaze 5G Smartphone Features And Specification 

Lava Blaze 5G

Camera – लावा ब्लेज 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और  2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है और फ्रंट में LED फ्लैश तथा f/2 अपर्चर वाला 8MP Selfie कैमरा मिलता है। अच्छी लाइट में प्राइमरी कैमरा से आप अच्छी फोटो क्लिक कर पाएंगे। 

Battery – लावा ब्लेज 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की Li-Po बैटरी के साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन को चार्ज करने में लगभग 2 घंटे 45 मिनट का समय लगता है।

Colour Option – लावा ब्लेज 5G स्मार्टफोन को Glass Green तथा Glass Blue कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – लावा ब्लेज 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच कलर आईपीएस स्क्रीन के साथ 1600×720 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 270 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 81.3% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है। 

Processor – लावा ब्लेज 5G स्मार्टफोन में 2.2GHz Octa Core प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5G चिपसेट दिया गया है। 

RAM And ROM – लावा ब्लेज 5G स्मार्टफोन को 4GB/8GB RAM और 128GB Storage में पेश किया गया है, जिसके साथ 3GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है।

Sensors – लावा ब्लेज 5G स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर तथा प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।

Release Date – लावा ब्लेज 5G स्मार्टफोन को 7 नवम्बर 2022 को लॉन्च किया गया था।

Lava Blaze 5G Smartphone Specification Details 

Smartphone Name Lava Blaze 5G 
Camera Features Rear Camera (50MP +2MP), Front Camera (8MP Selfie Camera) 
Display 6.5 inch 
Processor Mediatek Dimensity 700 5G Chipset 
Operating System Android v12 
Battery 5000mAh 
Price 9,499 – 12,499 

Asl0 Read –

Lava Blaze 5G Smartphone Price Detail 

लावा ब्लेज 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 9,499 रूपए है तथा (8GB+128GB) टॉप मॉडल की कीमत 12,499 रूपए है। 

आप Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड बैंक ऑफर के तहत 475 रूपए का Cashback प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment