iQOO Z9s – आइकू कम्पनी ने एक नया स्मार्टफोन आइकू Z9s लॉन्च किया है। आइकू के इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप, AMOLED डिस्प्ले, इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर तथा 12GB तक रैम दिया गया है। फोन में 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस, 8GB वर्चुअल रैम, 100℅ P3 कलर गेमोट तथा माली-G615 MC2 जीपीयू मिलता है। फनटच ओएस 14 कस्टम यूआई पर बेस्ड स्मार्टफोन एंड्रॉयड v14 ओएस पर कार्य करता है।
आइकू Z9s स्मार्टफोन का वजन 180 ग्राम तथा डायमेंशन 75×163.72×7.49mm है। फोन में वेट टच टेक्नोलॉजी, LPDDR4X RAM, डुअल स्टीरियो स्पीकर तथा अल्ट्रा गेमिंग मोड फीचर दिया गया है। एमोलेड डिस्पले होने के कारण स्मार्टफोन काफी स्मूद चलता है तथा गेमिंग और वेब सीरीज का भी बेहतर अनुभव मिलता है।
आइकू कम्पनी ने कैमरा क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए अल्ट्रा एचडी डॉक्यूमेंट, नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, लाइव फोटो, प्रो तथा सुपरमून का फीचर दिया है। बैटरी सपोर्ट भी काफी अच्छा है तथा फोन के साथ मिलने वाला 44W का चार्जर स्मार्टफोन को काफी फास्ट चार्ज करता है।
तो आइए जानते हैं, iQOO Z9s स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
iQOO Z9s Smartphone Features And Specification

Camera – आइकू Z9s स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP (वाइड एंगल) कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 2MP (अल्ट्रा वाइड) कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा तथा एलईडी फ्लैश मिलता है। आइकू के इस फोन में 4k @ 30 fps UHD, 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है।
Battery – आइकू Z9s स्मार्टफोन में 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है।
Also Read
Colour Option – आइकू Z9s स्मार्टफोन को Titanium Matte तथा Onyx Green कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – आइकू Z9s स्मार्टफोन में 6.77 इंच कलर AMOLED स्क्रीन के साथ 1080×2392 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 393 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 87.7% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है।
Processor – आइकू Z9s स्मार्टफोन में 2.5 GHz Octa Core प्रोसेसर के साथ Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया है।
RAM And ROM – आइकू Z9s स्मार्टफोन को 12GB रैम और 256GB Storage में पेश किया गया है।
Sensors – आइकू Z9s स्मार्टफोन में एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर तथा एक्सलेरोमीटर सेंसर दिया गया है।
Connectivity – आइकू Z9s स्मार्टफोन में ब्लूटूथ v5.4, GRPS, वाई-फाई हॉटस्पॉट, यूएसबी-सी v2.0 तथा 5G Bands कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
Release Date – आइकू Z9s स्मार्टफोन को 21 August 2024 को लॉन्च किया गया था।
Also Read –
- 3GB वर्चुअल रैम, 5000mAh बैटरी और स्प्लैश रेसिस्टेंट के साथ लॉन्च हुआ Redmi A2+ Smartphone
- 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800nits पीक ब्राइटनेस तथा 5100mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन
iQOO Z9s Smartphone Specification Details
Smartphone Name | iQOO Z9s |
Camera Features | Rear Camera (50MP +2MP), Front Camera (16MP Selfie Camera) |
Display | 6.77 inch |
Processor | Mediatek Dimensity 7300 Chipset |
Battery | 5500mAh, (44W Flash Charge) |
Price | 19,532 – 29,500 |
iQOO Z9s Smartphone Price Detail
आइकू Z9s स्मार्टफोन के (8GB रैम +128GB स्टोरेज) की कीमत 19,532 रूपए है तथा (12GB रैम + 256GB स्टोरेज) की कीमत 29,500 रूपए है।
आपको Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड के तहत 977 रूपए का कैशबैक ऑफर मिल सकता है।