iQOO Z7 5G – आइकू कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन आइकू Z7 5G लॉन्च किया है। आइकू के इस स्मार्टफोन में प्लास्टिक बैक पैनल और मेटल फ्रेम डिजाइन के साथ स्पार्कल डिजाइन दिया गया है। मैट फिनिश के साथ आने वाले आइकू के इस स्मार्टफोन में स्क्रैच नहीं लगता है।
फोन में वॉल्यूम रॉकर, ऑडियो जैक, माइक्रोफोन, पावर बटन तथा स्पीकर ग्रिल दिया गया है। आप माइक्रो एसडी कार्ड के साथ अपने आवश्यकता अनुसार 1 सिम अथवा 2 सिम लगा सकते हैं। वाइडवाइन L1 सपोर्ट, कैपेसिटिव मल्टी टच फीचर, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आने वाले आइकू के इस स्मार्टफोन को धूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आइकू Z7 5G स्मार्टफोन का वजन 173 ग्राम है। फोन में 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, Schott Xensation ग्लास प्रोटेक्शन, वॉटरड्रॉप नॉच, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 रेटिंग, 1300 निट्स ब्राइटनेस तथा 6GB वर्चुअल रैम दिया गया है।
तो आइए जानते हैं, iQOO Z7 5G स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
iQOO Z7 5G Smartphone Features And Specification

Camera – आइकू Z7 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में 64MP (वाइड एंगल) कैमरा तथा f/2.4 अपर्चर वाला 2MP (डेप्थ सेंसर) दिया गया है तथा फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा और LED Flash मिलता है। आइकू के इस फोन में 4K @ 30 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में डबल एक्सपोजर, डुअल व्यू, लाइव फोटो, ब्लॉग मूवी, डॉक्यूमेंटस, स्लो-मो, नाइट, वीडियो, पोर्ट्रेट, फोटो, 64MP तथा Pano कैमरा फीचर मिलता है।
Battery – आइकू Z7 5G स्मार्टफोन में 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है।
Also Read
Colour Option – आइकू Z7 5G स्मार्टफोन को Pacific Night तथा Norway Blue कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – आइकू Z7 5G स्मार्टफोन में 6.38 इंच Color एमोलेड स्क्रीन के साथ 1080×2408 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 414 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 1200Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।
Processor – आइकू Z7 5G स्मार्टफोन में 2.5 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ Mediatek Dimensity 920 चिपसेट दिया गया है।
RAM And ROM – आइकू Z7 5G स्मार्टफोन को 8GB RAM और 128GB Storage में पेश किया गया है।
Sensors – आइकू Z7 5G स्मार्टफोन में जायरो, एक्सलेरोमीटर, Compass तथा प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।
Connectivity – आइकू Z7 5G स्मार्टफोन में Bluetooth v5.2, USB-C v2.0, Wi-Fi 6 तथा USB Tethering कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
Release Date – आइकू Z7 5G स्मार्टफोन को 21 March 2023 को लॉन्च किया गया था।
iQOO Z7 5G Smartphone Specification Details
Smartphone Name | iQOO Z7 5G |
Camera Features | Rear Camera (64MP +2MP), Front Camera (16MP Selfie Camera) |
Display | 6.38 inch |
Processor | Mediatek Dimensity 920 Chipset |
Battery | 4500mAh, (44W Flash Charge) |
Price | 21,999 – 23,999 |
Also Read – IP54 रेटिंग, 6GB वर्चुअल रैम और 16MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ iQOO Z7 5G स्मार्टफोन
iQOO Z7 5G Smartphone Price Detail
आइकू Z7 5G स्मार्टफोन के (6GB रैम +128GB स्टोरेज) की कीमत 21,999 रूपए है तथा (8GB रैम + 128GB स्टोरेज) की कीमत 23,999 रूपए है।
फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड के अंर्तगत आपको 1,100 रूपए का Cashback Offer मिल सकता है।