मून नाइट टाइटेनियम डिजाइन और 6400mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQOO Neo 10R स्मार्टफोन 

By Trusted Khabar

Published on:

iQOO Neo 10R

iQOO Neo 10R – आइकू कम्पनी ने एक नया स्मार्टफोन आइकू नियो 10R लॉन्च किया है। आइकू के इस स्मार्टफोन में 1.54mm साइड बेजल्स, IP65 रेटिंग, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और मून नाइट टाइटेनियम डिजाइन दिया गया है। साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए कम्पनी ने डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया है। 

आइकू नियो 10R स्मार्टफोन का वजन 196 ग्राम तथा डायमेंशन 75.88×163.72×7.98mm है। फोन में DT-Star2 प्लस ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 2000 हर्ट्ज इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है। 

तो आइए जानते हैं,‌ iQOO Neo 10R स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में। 

iQOO Neo 10R Smartphone Features 

iQOO Neo 10R

Camera – आइकू नियो 10R स्मार्टफोन के रियर में सोनी IMX882 OIS कैमरा सेंसर के साथ f/1.79 अपर्चर वाला 50MP (वाइड एंगल) कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 8MP (अल्ट्रा वाइड) कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। 

Battery – आइकू नियो 10R स्मार्टफोन में 6400mAh की बैटरी के साथ 80W फ्लैश चार्जर दिया गया है।

Display – आइकू नियो 10R स्मार्टफोन में 6.78 इंच कलर AMOLED स्क्रीन के साथ 1260×2800 pixel रेजोल्यूशन दिया गया है। स्क्रीन टू बॉडी ratio 93.4%, पिक्सल डेंसिटी 453 PPI तथा ब्राइटनेस 4500 निट्स है।

Processor – आइकू नियो 10R स्मार्टफोन में 3 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen3 चिपसेट और एड्रेनो 735 जीपीयू दिया गया है, जो फनटच ओएस 15 Custom UI पर बेस्ड है और Android v15 ओएस पर कार्य करता है।

RAM And ROM – आइकू नियो 10R स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB internal memory दिया गया है।

Colour Option – आइकू नियो 10R स्मार्टफोन को Raging Blue तथा Moon Knight Titanium कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। 

Sensors & GPS – आइकू नियो 10R स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप तथा E-compass सेंसर दिया गया है, जिसके साथ फोन में GNSS जीपीएस सपोर्ट मिलता है।

Connectivity – आइकू नियो 10R स्मार्टफोन में 5G बैंड, ब्लूटूथ v5.4, Dual Stand-By VoLTE, जीआरपीएस, Wi-Fi 6 तथा IR Blaster का कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है‌।

Extra Features – आइकू नियो 10R स्मार्टफोन में इन-बिल्ट FPS मीटर, एआई नोट असिस्ट, बाईपास चार्जिंग, 4D गेम वाइब्रेशन, एआई ट्रांसलेशन, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, एआई गेम वॉइस चेंजर, जेमिनी असिस्ट तथा 6043 mm2 Vapor Chamber का फीचर मिलता है।

Release Date – आइकू नियो 10R स्मार्टफोन को 11 March 2025 को लॉन्च किया गया था।

iQOO Neo 10R Smartphone Specification Details 

Smartphone Name iQOO Neo 10R 
Camera Features Rear Camera (50MP +8MP), Front Camera (32MP Selfie Camera) 
Display 6.78 inch 
Processor Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 Chipset 
Operating System Android v15 
Battery 6400mAh, (80W Fast Charging) 
Price 26,999 – 30,999 

Also Read –

iQOO Neo 10R Smartphone  Price Detail 

आइकू नियो 10R स्मार्टफोन के (8GB रैम +128GB स्टोरेज) की कीमत 26,999 रूपए है तथा (12GB रैम +256GB स्टोरेज) की कीमत 30,999 रूपए है।

डिस्काउंट ऑफर के तहत आइकू के इस स्मार्टफोन पर 2000 रूपए की बचत हो सकती है।

Leave a Comment