iPhone 17 – एप्पल कंपनी बहुत जल्द एक नया मॉडल आईफोन 17 लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन में एप्पल 4 कोर जीपीयू, क्रैश डिटेक्शन, 3.5mm लाइटिंग हेडफोन जैक, NFC, सैटेलाइट कनेक्टिविटी तथा 6 m up to 30 min वॉटर रेसिस्टेंट दिया जा सकता है। फोन में डीप फ्यूजन, स्मार्ट एचडीआर 4, नाइट मोड, फोटोग्राफिक स्टाइल तथा फोटो जिओटैगिंग का फीचर मिल सकता है।
आईफोन 17 स्मार्टफोन में डॉल्बी डिजिटल प्लस, एप्पल लूजलेस, प्रोटेक्टेड AAC, एटमॉस तथा आडिबल, डॉल्बी विजन के साथ एचडीआर, HDR10 और HLG, डॉल्बी डिजिटल (AC-3), लीनियर PCM फीचर तथा GPRS और EDGE कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया जा सकता है।
आईफोन के इस नए मॉडल में 12GB तक रैम, 50MP+12MP का दो रियर कैमरा, 6.3 इंच कलर ओएलेड स्क्रीन, एप्पल Bionic A19 चिपसेट तथा 4K @ 24 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिल सकता है।
तो आइए जानते हैं, iPhone 17 स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारे में।
iPhone 17 Smartphone All Features And Specification Details

Camera – आईफोन 17 स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.5 अपर्चर वाला 50MP मेन कैमरा तथा f/2.4 अपर्चर वाला 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है तथा फ्रंट में f/1.9 अपर्चर वाला 24MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
Battery – आईफोन 17 स्मार्टफोन में 4190mAh की Li-ion बैटरी के साथ 45W Magsafe वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है, हालांकि स्मार्टफोन के साथ फास्ट चार्जर मिलने की संभावना नहीं है।
Also Read
Colour Option – एप्पल कंपनी ने आईफोन 17 स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट की पुष्टि नहीं की है।
Display – आईफोन 17 स्मार्टफोन में 6.3 इंच का Color OLED स्क्रीन दिया जा सकता है, जो 1200×2600 पिक्सल रेजोल्यूशन, 441 PPI की पिक्सल डेंसिटी तथा स्माल नॉच के साथ आ सकता है। उम्मीद है, कि हमेशा की तरह इस बार भी एप्पल के नए मॉडल का डिस्प्ले शानदार होगा।
Processor – आईफोन 17 स्मार्टफोन में Apple Bionic A19 चिपसेट मॉडल के साथ 4.07 GHz हेक्सा कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।
RAM And ROM – आईफोन 17 स्मार्टफोन में 128GB तक इंटरनल मेमोरी और 12GB रैम दिया जा सकता है।
Sensors – आईफोन 17 स्मार्टफोन में 3 एक्सिस जायरो, बैरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर तथा प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया जा सकता है।
Extra Features – आईफोन 17 स्मार्टफोन में सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले, एचडीआर डिस्प्ले, 2000 निट्स मैक्स ब्राइटनेस, हैप्टिक टच तथा वाइड कलर P3 फीचर दिया जा सकता है।
Release Date – एप्पल कंपनी आईफोन 17 स्मार्टफोन को संभवत: सितंबर 2025 तक लॉन्च कर सकती है, हालांकि एप्पल कंपनी के द्वारा आधिकारिक तौर पर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
iPhone 17 Smartphone Expected Specification Details
Smartphone Name | iPhone 17 |
Camera Features | Rear Camera (50MP +12MP), Front Camera (24MP Selfie Camera) |
Display | 6.3 inch |
Processor | Apple Bionic A19 Chipset |
Battery | 4190mAh, (45W Magsafe Wireless Charging) |
Price | 89,990 (Expected) |
Also read –
- कैमरा कंट्रोल बटन, नए फोटोग्राफिक स्टाइल और Smart HDR 5 फीचर के साथ लॉन्च हुआ iPhone 16 स्मार्टफोन
- क्रैश डिटेक्शन तथा इमरजेंसी अलर्ट फीचर के साथ लॉन्च हुआ iPhone 14 Smartphone
iPhone 17 Smartphone Price Detail in India
आईफोन 17 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 89,990 रूपए तक हो सकती है, हालांकि अभी एप्पल कंपनी ने प्राइस का ऐलान नहीं किया है।