iPhone 16 – एप्पल कंपनी का एक नया स्मार्टफोन आईफोन 16 भारत में लॉन्च हो चुका है। इस स्मार्टफोन में कैमरा कंट्रोल बटन के साथ पावर बटन तथा बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए दो लेंस दिया गया है। क्रिएटिव फोटोग्राफी करने के लिए एप्पल ने बहुत सारे नए फोटोग्राफिक स्टाइल को शामिल किया है।
इस स्मार्टफोन में ऑडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए ऑडियो मिक्स तथा वाइंड न्वाइज रिडक्शन का फीचर दिया गया है। फोन का वजन 170 ग्राम तथा डायमेंशन 71.6×147.6×7.8mm है।
Also Read
आईफोन 16 स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरे से आप 4K एचडीआर में सिनेमैटिक वीडियो बना सकते हैं। फोन में दिया गया Bionic A18 चिपसेट काफी फास्ट काम करता है, जिसमें आप हाई ग्राफिक वाले गेम खेल सकते हैं।
तो आइए जानते हैं, iPhone 16 स्मार्टफोन के अनोखे फीचर्स के बारे में।
iPhone 16 Smartphone All Features And Specification Details

Camera – आईफोन 16 स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.6 अपर्चर वाला 48MP वाइड एंगल कैमरा तथा f/2.2 अपर्चर वाला 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है तथा फ्रंट में f/1.9 अपर्चर वाला 12MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
Battery – आईफोन 16 स्मार्टफोन में 3561mAh की Li-ion बैटरी के साथ 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Colour Option – आईफोन 16 स्मार्टफोन को Black, White, Pink, Teal तथा Ultramarine कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – आईफोन 16 स्मार्टफोन में 6.1 इंच का Color OLED स्क्रीन दिया गया है, जो 1179×2556
पिक्सल रेजोल्यूशन, 461 PPI की पिक्सल डेंसिटी तथा डायनमिक आइलैंड डिस्प्ले नॉच के साथ आता है।
Processor – आईफोन 16 स्मार्टफोन में Apple Bionic A18 चिपसेट मॉडल के साथ 4.04 GHz हेक्सा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
RAM And ROM – आईफोन 16 स्मार्टफोन में 512GB तक इंटरनल मेमोरी और 8GB रैम दिया गया है।
Sensors – आईफोन 16 स्मार्टफोन में फेस आईडी, हाई-जी एक्सरेलोमीटर तथा डुअल एंबिएंट लाइट सेंसर दिया गया है।
Extra Features – आईफोन 16 स्मार्टफोन में ऑटो इमेज स्टेबलाइजेशन, कैमरा कंट्रोल, स्मार्ट एचडीआर 5, एडवांस रेड आई करेक्शन, टू टोन फ्लैश तथा लेटेस्ट जनरेशन फोटोग्राफिक स्टाइल का फीचर दिया गया है।
Release Date – आईफोन 16 स्मार्टफोन को 9 सितंबर 2024 को लॉन्च किया गया था।
Also Read –
- क्रैश डिटेक्शन तथा इमरजेंसी अलर्ट फीचर के साथ लॉन्च हुआ iPhone 14 Smartphone
- डायनमिक आइलैंड नॉच और स्विच कंट्रोल फीचर के साथ लॉन्च हुआ iPhone 15 स्मार्टफोन
iPhone 16 Smartphone Price Detail in India
आईफोन 16 स्मार्टफोन के (8GB+128GB) वेरिएंट की कीमत 74,900 रूपए है तथा टॉप मॉडल (8GB+512GB) वेरिएंट की कीमत 1,04,900 रूपए है।