डायनमिक आइलैंड नॉच और स्विच कंट्रोल फीचर के साथ लॉन्च हुआ iPhone 15 स्मार्टफोन 

iPhone 15 – एप्पल कम्पनी ने एक नया स्मार्टफोन iPhone 15 लॉन्च किया है, जिसमें डायनमिक आइलैंड फीचर के साथ टाइप-सी पोर्ट और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन में 4x ऑप्टिकल जूम रेंज, नाइट मोड, स्टीरियो रिकार्डिंग तथा Burst Mode फीचर दिया गया है। हेवी गेम खेलने पर भी फोन का परफॉर्मेंस शानदार रहता है, हालांकि कॉम्पैक्ट डिस्प्ले होने के कारण गेम खेलने के दौरान आपको थोड़ी कठिनाई हो सकती हैं। 

आईफोन 15 स्मार्टफोन में डॉल्बी डिजिटल प्लस और डॉल्बी एटमॉस, एप्पल जीपीयू तथा Spatial Audio Playback का फीचर मिलता है, जो डायनमिक आइलैंड नॉच और वाइड स्पेक्ट्रम माइक्रोफोन मोड्स दिया गया है। फोन का वजन 171 ग्राम तथा डायमेंशन 71.6×147.6×7.8mm है। स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट मिलने के कारण फोन की ऑडियो क्वालिटी भी काफी अच्छी आती है।

इस स्मार्टफोन में मैग्नीफायर, स्विच कंट्रोल, वॉइस कंट्रोल, लाइव स्पीच, पर्सनल वॉइस, लाइव कैप्शन, स्पोकन कन्टेंट, अलाइनमेंट मैग्नेट और आइडेंटीफिकेशन एनएफसी दिया गया है, जिसके साथ एडवांस रेड आई करेक्शन तथा ऑटो इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर मिलता है।

तो आइए जानते हैं, कि iPhone 15 स्मार्टफोन के धांसू फीचर्स के बारे में।

iPhone 15 Smartphone All Features And Specification Details 

iPhone 15

Camera – आईफोन 15 स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.6 अपर्चर वाला 48MP मेन कैमरा तथा f/2.4 अपर्चर वाला 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है तथा फ्रंट की तरफ f/1.9 अपर्चर वाला 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। 

Battery – आईफोन 15 स्मार्टफोन में 3349mAh की Li-ion बैटरी के साथ 15W MagSafe Charging सपोर्ट दिया गया है। 

Colour Option – आईफोन 15 स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, येलो तथा पिंक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – आईफोन 15 स्मार्टफोन में 6.1 इंच का Color Super Retina XDR OLED स्क्रीन दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1179×2556, पिक्सल डेंसिटी 460 PPI तथा रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है।

Processor – फोन में Apple Bionic A16 चिपसेट मॉडल के साथ 3.46 GHz हेक्सा कोर प्रोसेसर दिया गया है।

RAM And ROM – आईफोन 15 स्मार्टफोन में 512GB तक इंटरनल मेमोरी और 6GB रैम दिया गया है। 

Sensor & GPU – आईफोन 15 स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, बैरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास, जायरोस्कोप, एक्सरेलोमीटर तथा ट्रूडेप्थ सेंसर दिया गया है, जो Beidou, A-GPS और QZSS जीपीएस के साथ आता है।

Extra Features – आईफोन 15 स्मार्टफोन में वॉइस आइसोलेशन, सेटेलाइट सर्विसेज, रोड साइड असिस्टेंट, क्रैश डिटेक्शन फुटनोट, एल्युमिनियम डिजाइन, वाइड स्पेक्ट्रम माइक्रोफोन मोड्स तथा Emergency SOS का फीचर दिया गया है।

Release Date – आईफोन 15 स्मार्टफोन को 12 सितंबर 2023 को लॉन्च किया गया था।

Also Read –

iPhone 15 Smartphone Price Detail in India 

iPhone 15 स्मार्टफोन के (6GB+128GB) वेरिएंट की कीमत 59,999 रूपए है तथा टॉप मॉडल (6GB+512GB) वेरिएंट की कीमत 87,999 रूपए है। 

आप Unbeatable Deal के तहत फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 3,000 रूपए का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment