Infinix Zero 5G – इंफिनिक्स कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन इंफिनिक्स जीरो 5G लांच किया है। इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में मल्टी टास्किंग तथा गेमिंग करना काफी मनोरंजक है, क्योंकि हाइपर इंजन 3.0 पर बेस्ड 6nm प्रोसेसर काफी अच्छे तरीके से काम करता है। यूनिकर्व डिजाइन और मेटल फिनिश के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है।
फोन का वजन 199 ग्राम तथा डायमेंशन 76.53×168.73×8.77mm है। वीडियो तथा गेम देखने के दौरान आपको अच्छा विजुअल एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा, साथ ही आउटडोर में फोटोग्राफी करने पर भी आपको बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा।
Also Read
तो आइए जानते हैं, Infinix Zero 5G स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
Infinix Zero 5G Smartphone Features And Specification

Camera – इंफिनिक्स जीरो 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.79 अपर्चर वाला 48MP (Wide Angle) कैमरा तथा 13MP और 2MP का दो कैमरा दिया गया है और फ्रंट में Quad-LED Flash तथा f/2 अपर्चर वाला 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। प्राइमरी कैमरा से आप लो लाइट में भी कुछ अच्छी तस्वीर ले सकते हैं।
Battery – इंफिनिक्स जीरो 5G स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जर के साथ 4500mAh की Li-Po बैटरी दी गई है। आप फास्ट चार्जर से स्मार्टफोन को कम समय में चार्ज कर पाएंगे।
Colour Option – इंफिनिक्स जीरो 5G स्मार्टफोन को Cosmic Black, Horizon Blue तथा Skylight Orange कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – इंफिनिक्स जीरो 5G स्मार्टफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच Color LTPS OneCell डिस्प्ले दिया गया है, जो 395 PPI की पिक्सल डेंसिटी, 92% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों और आई केयर मोड फीचर के साथ आता है।
Processor – इंफिनिक्स जीरो 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट मॉडल के साथ 2GHz Octa कोर प्रोसेसर दिया गया है।
RAM And ROM – इंफिनिक्स जीरो 5G स्मार्टफोन को 8GB RAM और 128GB Storage में पेश किया गया है। स्टोरेज को 256GB तक तथा रैम को 5GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
Sensors – इंफिनिक्स जीरो 5G स्मार्टफोन में G-सेंसर, ई-कम्पास, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर तथा L-सेंसर दिया गया है।
Extra Features – इंफिनिक्स जीरो 5G स्मार्टफोन में DAR- लिंक गेम बूस्ट टेक्नोलॉजी, लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी तथा DTS Surround Sound फीचर दिया गया है।
Connectivity – इंफिनिक्स जीरो 5G स्मार्टफोन में USB on-the-go, USB Tethering तथा USB-C v2.0 का कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
Release Date – इंफिनिक्स जीरो 5G स्मार्टफोन को 14 फरवरी 2022 को लॉन्च किया गया था।
Also Read –
- 2500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 16GB रैम के साथ चीन में लॉन्च हुआ Huawei Mate 70 Pro Plus स्मार्टफोन
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 3GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Tecno Pova 5G स्मार्टफोन
Infinix Zero 5G Smartphone Specification Details
Smartphone Name | Infinix Zero 5G |
Camera Features | Rear Camera (48MP + 13MP +2MP), Front Camera (16MP Selfie Camera) |
Display | 6.78 inch |
Processor | Mediatek Dimensity 900 Chipset |
Operating System | Android v11 |
Battery | 4500mAh, (33W Fast Charger) |
Price | 24,999 |
Infinix Zero 5G Smartphone Price Detail
इंफिनिक्स जीरो 5G स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रूपए है, हालांकि आप 20% डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट से 19,999 रूपए में खरीद सकते है।
फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड के तहत 1,000 रुपए का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।