5600mAh बैटरी और ट्रिपल फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Huawei Mate XT Ultimate स्मार्टफोन 

By Trusted Khabar

Published on:

Huawei Mate XT Ultimate

Huawei Mate XT Ultimate – हुवावे कंपनी ने तीन बार मुड़ने वाले डिस्प्ले के साथ ग्लोबल मार्केट में एक नया स्मार्टफोन हुवावे मेट XT अल्टीमेट लॉन्च किया है। हुवावे के इस स्मार्टफोन में LED Flash के साथ टैबलेट के आकार का दिखाई देने वाला 10.2 इंच का स्क्रीन साइज दिया गया है। 

फोन में 4k, 1080p फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, GALILEO, ट्राई बैंड A-GPS, BDS, 1.5 m upto 30 min वॉटर रेसिस्टेंट दिया गया है। म्यूजिक, ईमेल तथा वीडियो जैसे मल्टीमीडिया सपोर्ट के साथ स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। 

हुवावे मेट XT अल्टीमेट स्मार्टफोन का वजन 298 ग्राम है। ड्यूल सिम के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 

7.5W रिवर्स Wireless चार्जिंग के साथ 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, नेविक, एनएफसी के साथ टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। EMUI 14 पर बेस्ड हुवावे का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर कार्य करता है।  

तो आइए जानते हैं, Huawei Mate XT Ultimate स्मार्टफोन के धुंआधार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में। 

Huawei Mate XT Ultimate Smartphone Features And Specification 

Huawei Mate XT Ultimate

Camera – हुवावे मेट XT अल्टीमेट स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.4-f/4 अपर्चर वाला 50MP (वाइड एंगल) कैमरा, f/3.4 अपर्चर वाला 12MP (टेलीफोटो) लेंस और f/2.2 अपर्चर वाला 12MP (अल्ट्रा वाइड) कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा तथा LED फ्लैश मिलता है।  फोन में HDR, Panorama तथा Laser AF फीचर के साथ ऑटो फोकस फीचर दिया गया है‌। 

Battery – हुवावे मेट XT अल्टीमेट स्मार्टफोन में 66W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5600mAh की बैटरी दी गई है, इसके अतिरिक्त फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

Colour Option – हुवावे मेट XT अल्टीमेट स्मार्टफोन को रेड तथा ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – हुवावे मेट XT अल्टीमेट स्मार्टफोन में 10.2 इंच कलर OLED स्क्रीन के साथ 2232×3184 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 381 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 91.9% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है। 

Processor – हुवावे मेट XT अल्टीमेट स्मार्टफोन में Octa Core प्रोसेसर के साथ Harmony OS v4.2 चिपसेट दिया गया है। 

RAM And ROM – हुवावे मेट XT अल्टीमेट स्मार्टफोन को 16GB रैम और 256GB Storage में पेश किया गया है।

Sensors – हुवावे मेट XT अल्टीमेट स्मार्टफोन में प्रॉक्सिमिटी, कम्पास, एक्सलेरोमीटर, कलर स्पेक्ट्रम, जायरो तथा बैरोमीटर सेंसर दिया गया है।

Release Date – हुवावे मेट XT अल्टीमेट स्मार्टफोन को 10 Sept 2024 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था।

Also Read –

Huawei Mate XT Ultimate  Smartphone Specification Details 

Smartphone Name Huawei Mate XT Ultimate 
Camera Features Rear Camera (50MP +12MP +12MP), Front Camera (8MP Selfie Camera) 
Display 10.2 inch 
Processor HarmonyOS v4.2 Chipset 
Battery 5600mAh, (66W Fast Charging) 
Price $3,360 

Huawei Mate XT Ultimate  Smartphone Price Detail 

हुवावे मेट XT अल्टीमेट स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 3,360 अमेरिकी डॉलर है, जो इंडियन करेंसी में लगभग 3,18,270 रूपए होता है।

Leave a Comment