Hero Splendor Plus – हीरो कम्पनी ने 4 up गियर शिफ्टिंग पैटर्न के साथ हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक को लांच किया है। बाइक में 588 किलोमीटर राइडिंग रेंज के साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलर डबल क्रेडल चेसिस फीचर दिया गया है। हीरो की यह बाइक 70,000 किमी रेंज और 5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आती है।
तो आइए जानते हैं, Hero Splendor Plus बाइक के फीचर्स के बारे में।
Hero Splendor Plus Bike All Features Detail

Engine – हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड 4- स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 8.05 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। हीरो की इस बाइक में Fuel injection सप्लाई के साथ किक और Self स्टार्ट दिया गया है, जिसका स्ट्रोक 49.5mm तथा बोर 50mm है।
Brakes & Wheel – हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर तथा रियर में हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और 5-स्टेप एडजस्टेबल के साथ स्विंगआर्म दिया गया है। रियर और फ्रंट टायर साइज 80/100-18 है।
Features and Safety – हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक में सिंगल पीस हैंडल, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल सीट, एनॉलाग फ्यूल गैज, एनालॉग स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुटरेस्ट, Exhaust हीट शील्ड तथा ईंधन की बचत करने वाली i3s टेक्नोलॉजी दी गई है।
Motor & Battery – हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक में चेन ड्राइव तथा Manual Transmission के साथ 12V / 3AH बैटरी कैपेसिटी दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 8.02PS का पीक पावर जनरेट करता है।
Also Read
Mileage and Top Speed – हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक 70 kmpl का माइलेज देती है तथा हीरो की इस बाइक की टॉप speed 87 kmph है। फ्यूल कैपेसिटी 9.8 लीटर है।
Chassis & Dimensions – हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm तथा व्हीलबेस 1236mm है। बाइक का कर्व वेट 112 किलोग्राम है।
Hero Splendor Plus Bike Specification Details
Bike Name | Hero Splendor Plus |
Engine | 97.2cc OHC engine |
Brakes | Integrated Braking System |
Ground Clearance | 165mm |
Mileage and Top Speed | 70 kmpl and 87 kmpl |
Features and Safety | Single Piece Handle and Exhaust heat shield |
Price in India | 89,537 |
Also Read –
Hero Splendor Plus Bike Price Detail
हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 77,176 रूपए है, जिसका आरटीओ चार्ज 6,174 तथा इंश्योरेंस चार्ज 6,187 रूपए है। दिल्ली में हीरो की इस बाइक का ऑन रोड प्राइस 89,537 रूपए है।