4 स्पीड गियरबॉक्स और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Hero HF Deluxe Bike

By Trusted Khabar

Published on:

Hero HF Deluxe Bike

Hero HF Deluxe Bike – हीरो कम्पनी ने 5 फ्री सर्विस तथा 5 साल की वारंटी के साथ एक नया बाइक हीरो एचएफ डीलक्स लॉन्च किया है। हीरो की इस बाइक में यूएसबी चार्जर के साथ ट्यूबलेस टायर और शानदार फ्यूल एफिशिएंसी के लिए i3S टेक्नोलॉजी दिया गया है। इस बाइक को कैंडी ब्लेजिंग रेड, ब्लैक के साथ स्पोर्ट्स रेड, नेक्सस ब्लू, हैवी ग्रे के साथ ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

तो आइए जानते हैं, Hero HF Deluxe बाइक के शानदार फीचर्स के बारे में। 

Hero HF Deluxe Bike All Features Detail 

Hero HF Deluxe Bike

Engine – हीरो एचएफ डीलक्स बाइक में 97.2 cc का एयर कूल्ड 4- stroke सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है, जो 6000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है तथा 8000 rpm पर 8.02 PS का पावर देता है। इस बाइक का बोर 50mm तथा स्ट्रोक 49.5mm है, जो 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता  है।

Brakes & Wheel – हीरो एचएफ डीलक्स बाइक में i3S टेक्नोलॉजी और इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। फ्रंट सस्पेंशन में Telescopic Hydraulic शॉक एब्जॉर्बर तथा रियर सस्पेंशन में swing arm के साथ 2-स्टेप adjustable हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। फ्रंट और रियर में Drum Brake दिया गया है। 

Features and Safety – हीरो एचएफ डीलक्स बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनॉलाग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, पैसेंजर फुटरेस्ट, सिंगल पीस हैंडल, एनालॉग फ्यूल गैज, पास स्विच तथा पैसेंजर फुटरेस्ट फीचर दिया गया है।

Motor & Battery – हीरो एचएफ डीलक्स बाइक में मैनुअल ट्रांसमिशन तथा चेन ड्राइव के साथ 12V/3AH बैटरी कैपेसिटी दिया गया है, जो 8000 rpm पर 8.02 PS का पावर जनरेट करता है।

Mileage and Top Speed – हीरो एचएफ डीलक्स बाइक 70 kmpl का माइलेज देती है तथा हीरो के इस बाइक की Top Speed 85 kmph है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.6 लीटर है।

Chassis & Dimensions – हीरो एचएफ डीलक्स बाइक व्हीलबेस 1235mm तथा ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है। बाइक का कर्व वेट 112 किलोग्राम है।

Hero HF Deluxe Bike Specification Details 

Bike Name Hero HF Deluxe 
Engine 97.2cc air cooled single cylinder engine 
Brakes Integrated Braking System 
Ground Clearance 165mm
Mileage and Top Speed 70 kmpl and 85 kmpl 
Features and Safety Single Piece Handle and Passenger footrest 
Price in India 71,895 

Also Read –

Hero HF Deluxe Bike Price Detail 

हीरो एचएफ डीलक्स बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 59,998 रूपए है, जिसका आरटीओ चार्ज 4,130 तथा इंश्योरेंस चार्ज 5,822 रूपए है। दिल्ली में बाइक का ऑन रोड प्राइस 71,895 रूपए है।

Leave a Comment