फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी और अलॉय व्हील के साथ लॉन्च हुआ Hero HF 100 बाइक 

By Trusted Khabar

Published on:

Hero HF 100

Hero HF 100 – हीरो कम्पनी ने एक नया बाइक हीरो एचएफ 100 लॉन्च किया है। हीरो की इस बाइक में HF Deluxe जैसा लुक तथा डिजाइन देखने को मिलता है। इस बाइक में शानदार ग्राफिक्स के साथ ड्रम ब्रेक दिया गया है। अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ क्रैश गार्ड और एग्जॉस्ट मिलता है। बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज के लिए कम्पनी ने फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी दिया है।

तो आइए जानते हैं, Hero HF 100 बाइक के इंजन पावर और फीचर्स के बारे में। 

Hero HF 100 Bike All Features Detail 

Hero HF 100

Engine – हीरो एचएफ 100 बाइक में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड 4- स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 8.05 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है तथा 8000 आरपीएम पर 8.02 bhp का पावर देता है। इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मल्टीप्लेट वेट क्लच दिया गया है।

Brakes & Wheel – हीरो एचएफ 100 बाइक में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। फ्रंट सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर तथा रियर सस्पेंशन में स्विंग आर्म के साथ 2-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है, जिसका व्हील साइज 457.2mm है।

Features and Safety – हीरो एचएफ 100 बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग फ्यूल गैज, पास स्विच, पैसेंजर फुटरेस्ट, एलईडी टेल लैंप, हैलोजेन हेडलैंप, इलेक्ट्रिक स्टार्ट विथ किक-स्टार्ट बैंकअप, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन किल स्विच तथा मेंटनेंस फ्री बैटरी दी गई है। 

Motor & Battery – हीरो एचएफ 100 बाइक में 12V/3AH बैटरी कैपेसिटी के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन तथा चेन ड्राइव दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 8.02PS का पावर जनरेट करता है।

Mileage and Top Speed – हीरो एचएफ 100 बाइक 70 kmpl का माइलेज दे सकती है तथा बाइक की टॉप स्पीड 85 kmph है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.1 लीटर है।

Chassis & Dimensions – हीरो एचएफ 100 बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm तथा व्हीलबेस 1235mm है। बाइक का कर्व वेट 109 किलोग्राम है।

Also Read –

Hero HF 100 Bike Specification Details 

Bike Name Hero HF 100 
Engine 97.2cc air cooled engine 
Brakes Integrated Braking System 
Ground Clearance 165mm
Mileage and Top Speed 70 kmpl and 85 kmpl 
Features and Safety Halogen Headlamp and Passenger footrest 
Price in India 59,018 

Hero HF 100 Bike Price Detail 

हीरो एचएफ 100 बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 59,018 रूपए है, जिसका आरटीओ चार्ज 3,541 तथा इंश्योरेंस चार्ज 5,801 रूपए है। दिल्ली में बाइक का ऑन रोड प्राइस 68,360 रूपए है।

Leave a Comment