Google Pixel 8 – गूगल कंपनी ने सिग्नेचर डिजाइन के साथ एक नया स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 8 लॉन्च किया है, जिसमें शानदार स्क्रीन विजिबिलिटी के साथ 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन में सिनेमैटिक ब्लर, सिनेमैटिक पैन, स्लो मोशन वीडियो सपोर्ट Upto 240 FPS, मेलवेयर और एंटी फिशिंग प्रोटेक्शन, एस्ट्रोफोटोग्राफी, फास्ट वायरलेस चार्जिंग तथा 4K सिनेमैटिक पैन वीडियो स्टेबलाइजेशन का फीचर दिया गया है।
क्लीन एक्सपीरियंस और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ गूगल के इस फोन का परफॉर्मेंस अच्छा है, जिसमें विंड न्वॉइज रिडक्शन, 1080p एक्टिव वीडियो स्टेबलाइजेशन, स्टीरियो रिकार्डिंग, स्पीच एन्हांसमेंट तथा ऑडियो जूम फीचर दिया गया है। फोन का वजन 187 ग्राम तथा डायमेंशन 70.8×150.5×8.8mm है।
तो आइए जानते हैं, Google Pixel 8 स्मार्टफोन के बेहतरीन फीचर्स के बारे में।
Google Pixel 8 Smartphone Features And Specification

Camera – गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.68 अपर्चर वाला 50MP (Wide Angle) कैमरा तथा f/2.2 अपर्चर वाला 12MP (Ultra Wide) कैमरा दिया गया है और फ्रंट में Dual LED Flash तथा f/2.2 अपर्चर वाला 10.5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Battery – गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4575mAh की Li-Po बैटरी दी गई है।
Colour Option – गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन को Hazel, Obsidian तथा Rose कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Also Read
Display – गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.2 इंच Color OLED स्क्रीन दिया गया है, जो कार्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 प्रोटेक्शन, 428 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 89.3% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है।
Processor – गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन में Google Tensor G3 चिपसेट मॉडल के साथ 3GHz Nine कोर प्रोसेसर दिया गया है।
RAM And ROM – गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन को 8GB RAM और 256GB Storage वेरिएंट में पेश किया गया है।
Sensors – गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन में प्रॉक्सिमिटी, कम्पास, जायरो, एक्सलेरोमीटर, मैग्नेटोमीटर तथा लाइट सेंसर दिया गया है।
Extra Features – गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन में लॉक्ड फोल्डर, मोशन ऑटो-फोकस, एस्ट्रोफोटोग्राफी, मैनुअल व्हाइट बैलेंसिंग, डुअल एक्सपोजर कंट्रोल तथा पोट्रेट लाइट फीचर दिया गया है।
Release Date – गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन को 4 अक्टूबर 2023 को लॉन्च किया गया था।
Also Read –
- Live Translate फीचर और 429 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी के साथ लॉन्च हुआ Google Pixel 7a स्मार्टफोन
- Live HDR+ फीचर और IP67 वाटर प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च हुआ Google Pixel 6a स्मार्टफोन
Google Pixel 8 Smartphone Price Detail
गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन के (8GB+128GB) वेरिएंट की कीमत 49,999 रूपए है तथा (8GB+256GB) वेरिएंट की कीमत 52,999 रूपए है।