Live Translate फीचर और 429 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी के साथ लॉन्च हुआ Google Pixel 7a स्मार्टफोन 

Google Pixel 7a -गूगल कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 7a लॉन्च किया है। गूगल के इस स्मार्टफोन में पॉच साल का सिक्योरिटी अपडेट, IP67 रेटिंग और लाइव ट्रांसलेट का फीचर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Qi चार्जिंग स्टैंडर्ड के साथ HDR सपोर्ट मिलता है। 7.5 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3 साल का एंड्रायड अपडेट भी मिलता है।

गूगल पिक्सल 7a स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा Mali-G710 MP7 जीपीयू के साथ एंड्रॉयड v13 ओएस का सपोर्ट मिलता है। गूगल के इस स्मार्टफोन का वजन 193.5 ग्राम तथा डायमेंशन 72.9×152×9mm है।

तो आइए जानते हैं, Google Pixel 7a स्मार्टफोन के अद्भुत फीचर्स के बारे में।

Google Pixel 7a Smartphone Features And Specification 

Google Pixel 7a

Camera – गूगल पिक्सल 7a स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.9 अपर्चर वाला 64MP वाइड एंगल कैमरा तथा f/2.2 अपर्चर वाला 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है और फ्रंट में Dual LED Flash तथा f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। 

Battery – गूगल पिक्सल 7a स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4385mAh की Li-Po बैटरी दी गई है। 

Colour Option – गूगल पिक्सल 7a स्मार्टफोन को  Charcoal, Snow तथा Sea कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – गूगल पिक्सल 7a स्मार्टफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.1 इंच का कलर ओएलेड स्क्रीन दिया गया है, जो कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन, 429 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 81.8% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है।

Processor – गूगल पिक्सल 7a स्मार्टफोन में Google Tensor G2 चिपसेट मॉडल के साथ 2.85 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।

RAM And ROM – गूगल पिक्सल 7a स्मार्टफोन को 8GB RAM और 128GB Storage वेरिएंट में पेश किया गया है।  

Sensors – गूगल पिक्सल 7a स्मार्टफोन में एंबिएंट लाइट, मैग्नेटोमीटर, बैरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी तथा जायरोमीटर सेंसर दिया गया है।

Extra Features – गूगल पिक्सल 7a स्मार्टफोन में टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप, असिस्टेंट वॉइस टाइपिंग, क्लीयर कॉलिंग, मैजिक इरेजर, लॉन्ग एक्सपोजर तथा रियल टोन फीचर दिया गया है।

Release Date – गूगल पिक्सल 7a स्मार्टफोन को 10 मई 2023 को लॉन्च किया था।

Also read –

Google Pixel 7a Smartphone Price Detail 

गूगल पिक्सल 7a स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 43,999 रूपए है, हालांकि आप फ्लिपकार्ट से 27% डिस्काउंट के साथ गूगल के इस स्मार्टफोन को 31,999 रूपए में खरीद सकते हैं। 

Leave a Comment