बीए करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है (B.a karne ke baad kaun si naukri mil sakti hai)

By Trusted Khabar

Published on:

B.a karne ke baad kaun si naukri mil sakti hai

B.a करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है (B.a karne ke baad kaun si naukri mil sakti hai) | बीए करने के बाद कौन सी सरकारी नौकरी मिल सकती है| बीए करने के बाद कौन से प्राइवेट नौकरी मिल सकती है | बीए करने के बाद नौकरी लेने के लिए क्या करना होता है आदि जैसे प्रश्नों के बारे में इस आर्टिकल में हम जानेंगे।

हर साल बहुत से छात्र बीए करते हैं लेकिन बीए करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?  इसके बारे में ज्यादातर छात्रों को जानकारी नहीं होती है।

इसलिए अधिकतर छात्र बीए करने के बाद भी नौकरी नहीं ले पाते हैं, इसका मुख्य कारण होता है कि बीए के बाद की नौकरी की जानकारी ना होना।

आज के आर्टिकल में हम मुख्य रूप से बीए के बाद की नौकरी के बारे में बात करने वाले हैं, जिससे बीए करने के बाद छात्रों को बीए के बाद की नौकरी के बारे में जानकारी हो सके।

तो चलिए अब हम जानते हैं बीए के बाद की नौकरी कौन-कौन सी है? 

बीए करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

B.a karne ke baad kaun si naukri mil sakti hai

आप बीए करने के बाद SSC, railway, upsc, state pcs आदि जैसी सरकारी नौकरियां एवं कई सारी कंपनियों में प्राइवेट नौकरी भी कर सकते हैं।

बीए करने का मतलब है कि ग्रेजुएशन में आर्ट्स स्ट्रीम लेकर पढ़ाई करना, बीए करने के बाद आपके पास प्राइवेट क्षेत्र के compare में सरकारी क्षेत्र में अधिक अवसर होते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने के कारण छात्रों को प्राइवेट कंपनियां हायर करना नहीं चाहती है, क्योंकि प्राइवेट कंपनी में टेक्निकल फील्ड के छात्रों की मांग ज्यादा होती है।

आर्ट्स स्ट्रीम में छात्रों को इतिहास, भूगोल एवं समाज से जुड़े तथ्यों के बारे में पढ़ाया जाता है जिनका उपयोग आमतौर पर सरकारी नौकरियों में ही होता है।

हालांकि कुछ प्राइवेट कंपनियां होती है जो आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों को भी अपने कंपनी में जॉब करने का अवसर देती है।

लेकिन आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बावजूद छात्रों को प्राइवेट कंपनियों में जॉब करने के लिए कंप्यूटर का कोई कोर्स करना होता है।

Also Read – बीएससी आईटी कोर्स क्या है? (BSc IT Kya Hai In Hindi)

बीए करने के बाद सरकारी नौकरी

आमतौर पर बीए किए हुए छात्रों के लिए सरकारी नौकरी के विकल्प ही अधिक होते हैं, बीए करने के बाद छात्र कई सारी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं जो कि इस प्रकार है।

  • SSC ( State Selection Commission )
  • Banking Jobs
  • Railway Jobs
  • UPSC
  • CDS
  • State PSC

BA किए हुए छात्रों के पास निम्न जॉब के विकल्प होते हैं, इन सभी जॉब में भी तरह-तरह के अलग-अलग जॉब छात्रों को सरकारी नौकरी के तौर पर मिलते हैं।

जिनके बारे में अब हम थोड़ा विस्तार पूर्वक जानेंगे।

SSC ( State Selection Commission )

हालांकि बारहवीं कक्षा के बाद ही छात्र एसएससी की परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं, और एसएससी की जॉब प्राप्त कर सकते हैं लेकिन एजुकेशन करने के बाद एसएससी के कुछ प्रमुख पदों पर छात्र सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

एसएससी की जॉब काफी अच्छी जॉब होती है इस जॉब को पाना कई सारे लोगों का सपना होता है।

तो चलिए अब हम कुछ बिंदुओं से जानते हैं कि एससी के अंतर्गत आपको कौन-कौन सी जॉब मिल जाती है।

Ssc cgl की परीक्षा देकर आप एसएससी के अंतर्गत निम्न पदों पर नौकरियों प्राप्त कर सकते हैं।

  • Inspector
  • Tax Assistant
  • Income Tax Officer
  • Assistant Accounts Officer
  • Assistant audit Officer
  • Sub Inspector
  • Auditor Accountant
  • Junior Accountant
  • Upper Division Clerk
  • Junior Statistical Officer

बीए करने के बाद आप एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा देकर भी निम्न पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

  • Lower Division Clerk ( LDC)
  • Data Entry Operator ( DEO)
  • Court Clerk
  • Postal Assistant ( PA)
  • Sorting Assistant (SA)

हालांकि सीएचएसएल की परीक्षा देने के लिए निम्न योग्यता 12वीं पास ही मांगी जाती है लेकिन कई सारे ग्रेजुएट भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं।

Banking Jobs

बीए करने के बाद आप सरकारी नौकरी पाने के लिए बैंकों में भी नौकरी कर सकते हैं, बैंकों में भी नौकरी अलग-अलग पदों पर होती है।

एसबीआई सरकारी बैंकों में सबसे बड़ा बैंक माना जाता है, आप चाहे तो बीए करने के बाद एसबीआई के बैंक के निम्न पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

  • Probationary Officer (SBI PO)
  • Specialist Officer (SBI SO )
  • Junior Associate (SBI Clerk )

एसबीआई के अलावा बैंक में नौकरी प्राप्त करने के लिए आप आईबीपीएस की परीक्षा भी दे सकते हैं।

आईबीपीएस की परीक्षा के अंतर्गत आप निम्न पदों पर सरकारी बैंकों में नौकरी कर सकते हैं।

  • IBPS PO
  • IBPS SO
  • IBPS Clerk
  • IBPS RRB

इन सबके अलावा आप सरकारी बैंकों में आरबीआई में भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

आरबीआई की होने वाली परीक्षा देकर आप direct ऑफिसर लेवल के पद पर नियुक्ति प्राप्त कर सकते हैं।

Railway Jobs

रेलवे के अंतर्गत भी ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए कई सारी नौकरियां होती है जैसे एनटीपीसी, रेलवे क्लर्क आदि।

उम्मीदवार चाहे तो बीए ग्रेजुएशन के बाद रेलवे में भी नौकरी प्राप्त कर सकता है।

UPSC

आज के समय में यूपीएससी की नौकरी के बारे में कौन नहीं जानता होगा? यूपीएससी के अंतर्गत ही आईएएस, आईपीएस जैसे पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होती है।

यूपीएससी की परीक्षा देकर ही उम्मीदवार संयुक्त लोक सेवा आयोग के अंतर्गत आने वाली सभी प्रकार के प्रमुख पदों पर नियुक्ति प्राप्त करता है।

CDS

सीडीएस का फुल फॉर्म होता है कंबाइंड डिफेंस सर्विस, बीए करने के बाद आप सीडीएस में नॉन टेक्निकल पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

State PSC

यूपीएससी की परीक्षा की तरह ही हर राज्यों में स्टेट पीसीएस आयोजित किया जाता है आप चाहे तो स्टेट पीसीएस की परीक्षा बीए ग्रेजुएशन करने के बाद दे सकते हैं।

तो चलिए अब हम जानते हैं कि स्टेट पीसीएस के अंतर्गत आपको कौन-कौन सी नौकरी मिलती है।

  • Block Development Officer ( BDO)
  • Block Education Officer ( BEO)
  • Naib Tehsildar
  • Sub Inspector ( SI)
  • Sub divisional magistrate ( SDM )
  • Assistant review officer ( ARO )
  • Veterinary officer
  • Junior Legal officer
  • Deputy collector
  • Account Assistant
  • Police constable
  • District sainik welfare
  • Assistant in secretariat
  • Municipal secretary
  • Divisional officer
  • Sub-inspector ( Police )
  • Inspector ( Excise )
  • Motor Transport Inspector

बीए करने के बाद प्राइवेट नौकरी

आपको ba करने के बाद निम्न क्षेत्र में प्राइवेट नौकरी मिलती है।

  • Journalism
  • Social Services
  • Business Management
  • Digital marketing
  • Graphic Designer
  • Teaching
  • Private bank

FAQ – बीए करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है

बीए करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है इससे जुड़े संबंधित प्रश्न:

#1. आर्ट्स में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?

Arts stream से पढ़ाई करने के बाद सबसे अच्छी नौकरी लॉयर, शिक्षक, अन्य सरकारी नौकरी आदि जैसी नौकरी होती है।

#2.  ग्रेजुएशन के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

ग्रेजुएशन के बाद आपको एसएससी, रेलवे, बैंक आदि जैसे नौकरी मिलती है।

#3. BA द्वारा हम क्या कर सकते हैं?

पुलिस अधिकारी,बैंकिंग सेक्टर, आईएएस आईपीएस, रेलवे सेक्टर आदि में हम बीए द्वारा नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read – तहसील का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है?, जानिए उनकी महत्वपूर्ण भूमिका (Tehsil Ka Sabse Bada Adhikari Kaun Hota Hai)

सारांश- बीए करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है

बीए करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?इसके बारे में मैंने सभी प्रकार की जानकारी आज के इस आर्टिकल में बताई है।

मैंने आपको बताया कि बीए के बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरी मिल सकती है | आपको कौन-कौन से प्राइवेट नौकरी मिल सकती है? आदि के बारे में एक विस्तार पूर्वक विवरण बताया है। आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, धन्यवाद।

Leave a Comment