एग्रीकल्चर में कौन–कौन सी जॉब होती है (Agriculture mai kaun kaun si job hoti hai)| एग्रीकल्चर में कौन–कौन सी नौकरी होती है| एग्रीकल्चर की नौकरी कितने प्रकार की होती है? आदि जैसे कई सारे प्रश्नों के बारे में आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे।
हमारे देश भारत में कृषि यानी एग्रीकल्चर को काफी ज्यादा महत्वता दी जाती है, इसलिए हमारे भारत में बहुत सारे लोग एग्रीकल्चर का कोर्स करना पसंद करते हैं।
जो भी लोग एग्रीकल्चर के क्षेत्र में पढ़ाई करते हैं उन सभी लोगों में से कुछ लोगों के मन में यही सवाल होते हैं कि एग्रीकल्चर के में करियर वह कैसे बना सकते हैं? और उन्हें एग्रीकल्चर के क्षेत्र में कौन-कौन से नौकरी के अवसर मिलते हैं।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको मुख्य रूप से एग्रीकल्चर में कौन-कौन सी जॉब होती है इसके बारे में बताने वाले हैं।
हमारे आर्टिकल में अंत तक बन रहे हम आपको एग्रीकल्चर के जॉब से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देने का प्रयत्न करेंगे।
एग्रीकल्चर में कौन-कौन सी जॉब होती है? (Agriculture mai kaun kaun si job hoti hai)

छात्रों को एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने के बाद कई सारे जॉब के विकल्प मौजूद मिलते हैं, जो कि इस प्रकार है।
Also Read
- Agronomist ( एग्रोनॉमिस्ट)
- Operations Management
- Gardener ( माली)
- Agricultural Economist (एग्रीकल्चर इकोनॉमिस्ट)
- Environmental Engineer (पर्यावरण इंजीनियर)
- Talent Manager (टैलेंट मैनेजर)
- Agronomy Sales Manager (एग्रोनॉमी सेल्स मैनेजर)
- Agribusiness (एग्री बिजनेस)
- Scientist Agriculture/Forestry (कृषि अधिकारी)
- Ecologist (इकोलॉजीसटी)
- Forester
- Food Technology
- Environmental Scientist
- Breeding Nursery Manager
- Feed Mill Manager
- Farm Worker (खेत मजदूर)
- Grower (उत्पादक)
- Grain Elevator Operator (अनाज लिफ्ट ऑपरेटर)
- Purchasing Agent (क्रय एजेंट)
- Agriculture Specialist (कृषि विशेषज्ञ)
- Agricultural Equipment Technician (कृषि उपकरण तकनीशियन)
- Warehouse Manager (गोदाम प्रबंधक)
- Sales Representative (बिक्री प्रतिनिधि)
- Crop Manager (फसल प्रबंधक)
- Environmental Engineer (पर्यावरण इंजीनियर)
- Feed Mill Manager (फ़ीड मिल प्रबंधक)
- Research Scientist (अनुसंधान वैज्ञानिक)
केवल इतना ही नहीं इसके अलावा भी अन्य बहुत सारे नौकरी के विकल्प एग्रीकल्चर का कोर्स करने के बाद छात्रों को मिलते हैं, एग्रीकल्चर के क्षेत्र में नौकरी के विकल्प अनगिनत है।
अब तक हमने इतना तो जाना कि एग्रीकल्चर का कोर्स करने के बाद आपको कौन-कौन से नौकरी के विकल्प मिलते हैं? अब हम यह जानेंगे कि एग्रीकल्चर का कोर्स करने के बाद आपको कितने प्रकारों की नौकरी के विकल्प मिलते हैं।
एग्रीकल्चर की नौकरी के प्रकार
कृषि के क्षेत्र में एग्रीकल्चर का कोर्स करने के बाद छात्रों को एग्रीकल्चर की नौकरी में इन प्रकारों में नौकरी मिलती है।
- प्रशासनिक नौकरियां (administrative jobs)
- इंजीनियरिंग नौकरियां (engineering jobs)
- श्रमिक नौकरियां (labor jobs)
- बिक्री कार्य (sales work)
- विज्ञान की नौकरियां (science jobs)
अब हम इन सभी नौकरी के प्रकारों के बारे में जानते हैं, कि आखिरकार आपको इन सभी नौकरियों में कौन-कौन से नौकरी के विकल्प मिलते हैं।
प्रशासनिक नौकरियां (administrative jobs)
एग्रीकल्चर के क्षेत्र में प्रशासनिक नौकरियों के भी अवसर उपलब्ध होते हैं सरकार के द्वारा एग्रीकल्चर के क्षेत्र में प्रशासनिक नौकरी के कई सारे विकल्प दिए जाते हैं।
आप उनसे भी विकल्पों में से किसी भी एक विकल्प में नौकरी कर सकते हैं और प्रशासनिक क्षेत्र में एग्रीकल्चर की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
इंजीनियरिंग नौकरियां (engineering jobs)
एग्रीकल्चर के क्षेत्र में पौधों आदि से जुड़ी विशेषज्ञ एवं रिसर्च आदि से जुड़ी जानकारी के लिए एग्रिकल्चर इंजीनियर की नियुक्ति होती है।
एग्रीकल्चर इंजीनियर को ही हम रिसर्च या विशेषज्ञ अधिकारी कहते हैं, यह पौधों आदि से जुड़ी नई तकनीकी चीजों से जुड़े तथ्यों पर रिसर्च करता है।
श्रमिक नौकरियां (labor jobs)
एग्रीकल्चर के क्षेत्र में श्रमिक संबंधित नौकरियां भी मिलती है, आप चाहे तो एग्रीकल्चर के क्षेत्र में श्रमिक संबंधित नौकरियां भी करके अपना कैरियर बना सकते हैं।
बिक्री कार्य (sales work)
खेत में नई तकनीक से बीजों को उत्पन्न करना और बीजों को बेचना आदि से कार्य भी आप एग्रीकल्चर का कोर्स करने के बाद कर सकते हैं, यह एक प्रकार का सेल्स वर्क होता है जिसमें आपको अधिक से अधिक मुनाफा होता है।
विज्ञान की नौकरियां (science jobs)
एग्रीकल्चर के क्षेत्र में कई सारे विज्ञान संबंधित रिसर्च होते रहते हैं आप चाहे तो एग्रीकल्चर का कोर्स करने के बाद एग्रीकल्चर से संबंधित विज्ञान की नौकरियां भी कर सकते हैं यह भी काफी अच्छा करियर विकल्प होता है।
Also Read – बीएससी एग्रीकल्चर में कितने विषय होते हैं (BSc Agriculture Subject In Hindi)
FAQ – एग्रीकल्चर में कौन-कौन सी जॉब होती है? इससे संबंधित प्रश्न
एग्रीकल्चर के अंतर्गत कौन-कौन सी नौकरी आपको मिलती है उन सभी के बारे में मैं आज किस आर्टिकल में आपको एक विस्तार पूर्वक विवरण दिया, अब हम उससे संबंधित कुछ प्रश्नों को भी पढ़ेंगे इसे भी अवश्य पढ़ें।
#1. एग्रीकल्चर में कौन कौन सी नौकरी होती है?
छात्रों को एग्रीकल्चर के क्षेत्र में कई सारी नौकरी के अवसर प्राप्त होती जैसे कृषि इंजीनियर, कृषि विभाग में मजदूर की नौकरी, कृषि विशेषज्ञ आदि जैसे कई तरह की नौकरी आपको एग्रीकल्चर के क्षेत्र में उपलब्ध होती है।
#2. एग्रीकल्चर में सबसे बड़ी नौकरी कौन सी है?
छात्रों के लिए एग्रीकल्चर के क्षेत्र में सबसे बड़ी नौकरियां भी बहुत सारी होती है जैसे कि एग्रीकल्चर इंजीनियर, एग्रीकल्चर विशेषज्ञ, कृषि अर्थशास्त्री, फूड साइंटिस्ट आदि।
#3. 12 वीं के बाद कृषि अधिकारी कैसे बन सकता हूं?
अगर आप 12वीं कक्षा के बाद कृषि अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपको 12वीं कक्षा के बाद बीएससी एग्रीकल्चर का कोर्स करना होता है उसके बाद आप कृषि अधिकारी बनने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रक्रिया में शामिल होकर बन सकते हैं।
#4. क्या कृषि में करियर अच्छा है?
कृषि का करियर विकल्प काफी अच्छा विकल्प माना जाता है पौराणिक समय से हमारे यहां कृषि को काफी ज्यादा महत्वता दी जा रही है पहले के समय में कृषि के क्षेत्र में काम करके काफी सारे लोग अपना जीवन यापन करते थे और आज भी कई सारे लोग कृषि के क्षेत्र में कई सारे कोर्स को करके अपना कैरियर बनाते हैं।
कृषि में कैरियर इसलिए भी अच्छा है क्योंकि हमारे भारत में कृषि को काफी ज्यादा महत्वता दी जाती है और कृषि के क्षेत्र में कैरियर बनाना अपने आप में एक बहुत महत्वता की बात है।
#5. कृषि में लड़कियों के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?
वैसे तो कृषि में बहुत सारे कोर्स होते हैं लेकिन लड़कियों के लिए सबसे अच्छा कोर्स बीएससी एग्रीकल्चर को माना जाता है इस कोर्स को करने के बाद लड़कियां कृषि विशेषज्ञ आदि जैसे बड़े-बड़े पदों पर नौकरी कर पाती हैं।
Also Read – B.Ed कॉलेज के लिए सहायक प्रोफेसर के लिए योग्यता (B.Ed college ke liye sahayak professor ke liye yogyata)
निष्कर्ष – एग्रीकल्चर में कौन-कौन सी जॉब होती है?
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको मुख्य रूप से बताया कि एग्रीकल्चर में कौन-कौन से जॉब होती है या एग्रीकल्चर के अंतर्गत कौन-कौन सी नौकरी आती है।
एग्रीकल्चर के अंतर्गत आने वाले नौकरी के सभी विकल्पों के बारे में मैंने कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के द्वारा आपको बताया है इसके बाद मैं एग्रीकल्चर की नौकरी के कुछ प्रकारों के बारे में एक विस्तृत विवरण के द्वारा आपको समझाया है।
हमें उम्मीद है, हमारे द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास हमारे आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछे।