Motorola Edge 30 – मोटोरोला कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए सबसे पतला 5G स्मार्टफोन मोटोरोला एज 30 लॉन्च किया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 का डिस्प्ले प्रोटेक्शन भी मिलता है, इसके अलावा फोन में 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट तथा 20:9 मैक्स विजन Aspect Ratio दिया गया है। दिन और रात दोनों समय आपको शानदार कैमरा क्वालिटी देखने को मिलेगी।
मोटोरोला एज 30 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए तीन कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश मिलता है, वहीं कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट तथा 4G 5G LTE दिया गया है। एंड्रॉयड v12 पर बेस्ड यह स्मार्टफोन शानदार परफॉर्मेंस देता है। मोटोरोला के इस फोन का वजन मात्र 155 ग्राम है तथा डायमेंशन 74.2×159.4×6.8mm है। फोन में IP52 स्प्लैश रेसिस्टेंट के साथ 13 5G बैंड का फीचर मौजूद है।
Also Read
तो आइए जानते हैं, Motorola Edge 30 स्मार्टफोन के धांसू स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स के बारे में।
Motorola Edge 30 Smartphone Features And Specification

Camera – मोटोरोला एज 30 स्मार्टफोन के रियर साइड में Auto Focus के साथ f/1.8 अपर्चर वाला 50MP वाइड एंगल कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है और फ्रंट में f/2.4 अपर्चर वाला 32MP का Selfie Camera मिलता है।
Battery – मोटोरोला एज 30 स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4020mAh की Li-Po बैटरी दी गई है।
Colour Option – मोटोरोला एज 30 स्मार्टफोन को Aurora Green तथा Meteor Grey कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – मोटोरोला एज 30 स्मार्टफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का Color pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 402 PPI की पिक्सल डेंसिटी, 91.4% स्क्रीन टू बॉडी Ratio, 10- बिट डिस्प्ले और HDR10+ फीचर के साथ आता है।
Processor – मोटोरोला एज 30 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 778G+ चिपसेट मॉडल के साथ 2.5 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो एड्रेनो 642L जीपीयू के साथ आता है।
RAM And ROM – मोटोरोला एज 30 स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट मेमोरी दिया गया है। कॉर्ड स्लॉट न होने के कारण स्टोरेज को एक्सपैंड नहीं किया जा सकता है।
Sensors – मोटोरोला एज 30 स्मार्टफोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सलेरोमीटर तथा ई-कम्पास सेंसर दिया गया है।
Release Date – मोटोरोला एज 30 स्मार्टफोन को 12 मई 2022 को लॉन्च किया था।
Also Read –
- फ्लैट डिस्प्ले तथा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन
- 5500mAh बैटरी, IP68 रेटिंग और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Vivo T3 Ultra Smartphone
Motorola Edge 30 Smartphone Price Detail
मोटोरोला एज 30 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 30,999 रूपए है तथा (8GB+128GB) वेरिएंट की कीमत 34,999 रूपए है।
फ्लिपकार्ट की धांसू डील का लाभ उठाकर आप 30,999 रूपए वाले स्मार्टफोन को 19% डिस्काउंट के साथ 24,999 रूपए में खरीद सकते हैं तथा एक्सिस क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको 1,250 रुपए का तूफानी डिस्काउंट मिल सकता है।