Vivo X80 – वीवो कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन वीवो X80 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में नई कैमरा इनोवेशन टेक्नोलॉजी दी गई है, जो V1+ इमेजिंग चिप के साथ आता है। मेटल बॉडी होने के कारण फोन पर खरोंच आने का खतरा कम होता है। वीवो के इस फोन में ड्यूल 5G, L1 वाइडवाइन सर्टिफिकेट तथा Flourite AG ग्लास दिया गया है।
वीवो X80 स्मार्टफोन में फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग, रियर फ्लैशलाइट, XE710 यूएसबी सी डिजिटल इयरफोन दिया गया है, इसके अलावा बॉक्स में सिम ट्रे इजेक्टर, चार्जिंग केबल, हेडफोन तथा एडाॅप्टर भी मिलता है। नेटफ्लिक्स तथा अमेजॉन प्राइम जैसे ओटीटी ऐप्स को आप आसानी के साथ देख सकते हैं। फोन का वजन 206 ग्राम तथा डायमेंशन 75.23×164.95×8.3mm है।
Also Read
फोन को लॉक तथा अनलॉक करने के लिए इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जिसके साथ 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 1500 निट्स की ब्राइटनेस भी दी गई है, हालांकि यदि आप हाई लेवल पर ब्राइटनेस रखते हैं, तो आपके फोन की बैटरी बहुत जल्द खत्म हो जाएगी। प्रीमियम फील देने के लिए फोन के बैक तथा फ्रंट में वीवो कंपनी ने ग्लास का इस्तेमाल किया है।
तो आइए जानते हैं, Vivo X80 स्मार्टफोन के उम्दा फीचर्स के बारे में।
Vivo X80 Smartphone Features And Specification

Camera – वीवो X80 स्मार्टफोन के रियर साइड में सोनी IMX866 कैमरा सेंसर के साथ f/1.75 अपर्चर वाला 50MP वाइड एंगल कैमरा, f/2 अपर्चर वाला 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/1.98 अपर्चर वाला 12MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है और फ्रंट में f/2.45 अपर्चर वाला 32MP का पंच होल सेल्फी कैमरा मिलता है।
Battery – वीवो X80 स्मार्टफोन में 80W फ्लैशचार्ज के साथ 4500mAh की Li-ion बैटरी दी गई है।
Colour Option – वीवो X80 स्मार्टफोन को Cosmic Black तथा Urban Blue कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – वीवो X80 स्मार्टफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच का Color E5 AMOLED LTPS डिस्प्ले दिया गया है, जो P3 कलर गेमोट, HDR10+ फीचर, 399 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 92.2% स्क्रीन टू बॉडी Ratio के साथ आता है।
Processor – वीवो X80 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट मॉडल के साथ 3.05 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
RAM And ROM – वीवो X80 स्मार्टफोन में 12GB RAM और 256GB इनबिल्ट मेमोरी दिया गया है।
Sensors – वीवो X80 स्मार्टफोन में कलर टेम्परेचर सेंसर, ई-कम्पास, फिजिकल जायरोस्कोप, एंबिएंट लाइट सेंसर तथा एक्सलेरोमीटर सेंसर दिया गया है।
Extra Features – वीवो X80 स्मार्टफोन में डिले टाइम फोटोग्राफी, एआर क्यूट शूटिंग, डायनमिक फोटो, माइक्रो वीडियो, पोट्रेट तथा प्रोफेशनल मोड फीचर दिया गया है।
Release Date – वीवो X80 स्मार्टफोन को 18 मई 2022 को लॉन्च किया था।
Also Read –
- फ्लैट डिस्प्ले तथा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन
- 67W चार्जिंग सपोर्ट और हेडफोन जैक फीचर के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 12 Pro Speed Edition स्मार्टफोन
Vivo X80 Smartphone Price Detail
वीवो X80 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 49,401 रूपए है तथा (12GB+256GB) वेरिएंट की कीमत 44,459 रूपए है।