50W वायरलेस चार्जिंग और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ Xiaomi 12 स्मार्टफोन 

Xiaomi 12 – शाओमी कंपनी ने एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी 12 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में हरमन कार्डन ट्यून स्टीरियो स्पीकर के साथ HiRes तथा डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलता है, साथ ही फोन में 50 वॉट का वायरलेस चार्जिंग और 10 वॉट का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए शाओमी कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसके साथ 8K @ 24 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के तौर पर स्मार्टफोन में GRPS, EDGE, VoLTE, Bluetooth v5.2, A2DP, IR Blaster तथा wifi-hotspot मिलता है और म्यूजिक, डॉक्यूमेंट रीडर, ईमेल तथा वीडियो का मल्टीमीडिया सपोर्ट भी मिलता है।

इस स्मार्टफोन में दो सिम टाइप डुअल सिम और GSM+GSM दिया गया है। फोन का वजन 179 ग्राम तथा डायमेंशन 69.9×152.7×8.2mm है। In Display फिंगरप्रिंट सेंसर तथा फेस अनलॉक फीचर स्मार्टफोन में चार चांद लगा देते हैं। 

तो आइए जानते हैं, Xiaomi 12 स्मार्टफोन के धमाल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में। 

Xiaomi 12 Smartphone Features And Specification

Camera – शाओमी 12 स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.9 अपर्चर वाला 50MP वाइड एंगल कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 13MP अल्ट्रा वाइड कैमरा तथा 5MP टेलीफोटो लेंस के साथ साइबर फोकस टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है और फ्रंट में Dual LED फ्लैश के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। 

Battery – शाओमी 12 स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। शाओमी कंपनी का दावा है, कि आप 45 मिनट में फोन को 100% तक चार्ज कर सकते हैं। 

Colour Option – शाओमी 12 स्मार्टफोन को ग्रे, पर्पल तथा ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। 

Display – शाओमी 12 स्मार्टफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.28 इंच का Color OLED स्क्रीन दिया गया है, जो कार्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन, 419 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 1100 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। पीक ब्राइटनेस अधिक होने के कारण तेज धूप में भी आपको अच्छी विजिबिलिटी देखने को मिलेगी। 

Processor – शाओमी 12 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन1 चिपसेट मॉडल के साथ 3 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर और Adreno 730 जीपीयू दिया गया है। मल्टी टास्किंग और नॉर्मल गेमिंग के लिए प्रोसेसर अच्छा है। 

RAM And ROM – शाओमी 12 स्मार्टफोन को 8GB RAM और 128GB Storage वेरिएंट में पेश किया गया है।  

Sensors – शाओमी 12 स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, कम्पास तथा कलर स्पेक्ट्रम सेंसर दिया गया है।

Extra Features – शाओमी 12 स्मार्टफोन में AI Magic Clone, Dual Scene, AI Camera, Document Mode, Dual-tone, Movie Mode तथा AI Magic Kaleidoscope फीचर दिया गया है।

Release Date – शाओमी 12 स्मार्टफोन को 28 दिसम्बर 2021 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था।

Also read –

Xiaomi 12 Smartphone Price Detail 

शाओमी 12 स्मार्टफोन के (8GB रैम +128GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 3,699 चीनी यूनान है, जो भारतीय रूपए में लगभग 43,400 रूपए तक होता है। (8GB+256GB) वेरिएंट की कीमत 3,999 चीनी यूनान है, जो भारतीय रूपए में लगभग 46,900 रूपए होता है। 

Disclaimer: The information in this article is based on news, trusted khabar do not guarantee its accuracy.

Leave a Comment