2D फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी और गूगल स्मार्ट लॉक फीचर के साथ लॉन्च हुआ Realme GT 2 स्मार्टफोन, 

Realme GT 2 – रियलमी कम्पनी ने दमदार फीचर्स के साथ एक नया मोबाइल फोन रियलमी जीटी 2 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 10 टच प्वाइंट्स, ऑन सेल टच पैनल, वॉल्यूम बटन, 3200 MHz रैम फ्रीक्वेंसी, 5V/1A रिवर्स चार्जिंग पावर, चैनल ड्यूल रोम तथा RF एंटीना टेक्नोलॉजी दिया गया है। स्पीकर फोन तथा कॉल रिकॉर्ड जैसे फीचर्स के साथ 20x डिजिटल जूम सपोर्ट दिया गया है, जिसमें ड्यूल माइक न्वॉइज कैंसिलेशन के साथ 2 माइक्रोफोन भी मिलता है।

रियलमी जीटी 2 स्मार्टफोन में गूगल मैप सपोर्ट, टाइप सी ऑडियो जैक, वाई-फाई हॉटस्पॉट, GSM तथा 5G नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है, साथ ही फोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी, 2D फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी, X Axis लिनियर मोटर, गूगल स्मार्ट लॉक तथा हेडफोन मॉनिटर का फीचर दिया गया है।

रियलमी का यह फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड रियलमी UI 3.0 यूजर इंटरफेस पर बेस्ड है, जिसमें OGG रिंगटोन फॉर्मेट, क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 660 जीपीयू, एचडी रिकॉर्डिंग तथा रियर फ्लैशलाइट दिया गया है। फोन का वजन 199.8 ग्राम तथा डायमेंशन 75.8×162.9×8.6mm है।

तो आइए जानते हैं, Realme GT 2 स्मार्टफोन के तूफानी फीचर्स के बारे में। 

Realme GT 2 Smartphone Features And Specification 

Realme GT 2

Camera – रियलमी जीटी 2 स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन कैमरा, f/2.22 अपर्चर वाला 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 4K, 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग तथा f/2.5 अपर्चर वाला 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। 

Battery – रियलमी जीटी 2 स्मार्टफोन में 65W स्मार्ट फ्लैश चार्जिंग के साथ 5000mAh की Li-Po बैटरी दी गई है। 

Colour Option – रियलमी जीटी 2 स्मार्टफोन को स्टील ब्लैक, पर्पल व्हाइट तथा पर्पल ग्रीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – रियलमी जीटी 2 स्मार्टफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.62 इंच का Color Super AMOLED Screen दिया गया है, जो कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, 397 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 92.6% स्क्रीन टू बॉडी Ratio के साथ आता है।  

Processor – रियलमी जीटी 2 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 888 चिपसेट मॉडल के साथ 2.84 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।

RAM And ROM – रियलमी जीटी 2 स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट मेमोरी दिया गया है, जिसके साथ Call Log मेमोरी भी मिलता है।

Sensors – रियलमी जीटी 2 स्मार्टफोन में मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, प्रॉक्सिमिटी तथा लाइट सेंसर और एक्सलरेशन सेंसर दिया गया है।

Extra Features – रियलमी जीटी 2 स्मार्टफोन में एचडीआर, अल्ट्रा वाइड एंगल, सुपर नाइटस्केप, टेक्स्ट स्कैनर, एआई ब्यूटी तथा अल्ट्रा माइक्रो फीचर दिया गया है।

Release Date – रियलमी जीटी 2 स्मार्टफोन को 22 अप्रैल 2022 को लॉन्च किया था।

Also Read –

Realme GT 2 Smartphone Price Detail 

रियलमी जीटी 2 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 25,990 रूपए है तथा (12GB+256GB) वेरिएंट की कीमत 28,999 रूपए है।

फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड बैंक ऑफर के तहत आपको 1,300 रूपए का कैशबैक मिल सकता है।

Leave a Comment