क्रैश डिटेक्शन तथा इमरजेंसी अलर्ट फीचर के साथ लॉन्च हुआ iPhone 14 Smartphone 

iPhone 14 Smartphone – एप्पल कंपनी ने कुछ नए फ्लैगशिप फीचर के साथ एक नया मॉडल आईफोन 14 लॉन्च किया है। आईफोन 14 की बिल्ड क्वालिटी, साइज तथा फ्रेम बिल्कुल आईफोन 13 जैसा है, हालांकि इस बार पर्पल कलर ऐड किया गया है। इस स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ क्रैश डिटेक्शन तथा इमरजेंसी अलर्ट दिया गया है।

क्रैश डिटेक्शन फीचर का सबसे बड़ा फायदा है, कि यदि दुर्भाग्यवश आपका कार एक्सीडेंट होता है, तो ऑटोमेटिक इमरजेंसी नंबर डायल कर देगा। आईफोन 14 में सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले, एचडीआर डिस्प्ले, वाइड कलर (P3), लाइटनिंग यूएसबी पोर्ट, हैप्टिक टच, एचडीआर के साथ डॉल्बी विजन तथा HDR10 और HLG फीचर दिया गया है। इस स्मार्टफोन का वजन 172 ग्राम तथा डायमेंशन 71.5×146.7×7.8mm है। 

आईफोन 14 में कुछ नया वॉलपेपर तथा फीचर दिया गया है, जो IOS16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। गेमिंग तथा मल्टी टास्किंग करने के लिए परफॉर्मेंस काफी शानदार है, जिसमें लैग तथा हैंग होने की कोई समस्या नहीं है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए फोटैनिक इंजन का सपोर्ट दिया गया है, जिसके साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और सिनेमैटिक मोड भी मिलता है।  

तो आइए इस आर्टिकल में iPhone 14 स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, प्राइस तथा ऑफर के बारे में जानते हैं।

iPhone 14 Smartphone Features And Specification 

Camera – आईफोन 14 स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.5 अपर्चर वाला 12MP का मेन कैमरा तथा f/2.4 अपर्चर वाला 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है तथा फ्रंट में रेटिना फ्लैश और f/1.9 अपर्चर वाला 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Battery – आईफोन 14 स्मार्टफोन में 15W MagSafe वायरलेस चार्जिंग के साथ 3279mAh की बैटरी दी गई है, जो 80 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देता है।

Colour Option – आईफोन 14 स्मार्टफोन को Purple, Blue, Midnight, Starlight, Yellow तथा Red कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – आईफोन 14 स्मार्टफोन में 1170×2532 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.1 इंच का Color OLED स्क्रीन दिया गया है, जो Ceramic Shield Front ग्लास प्रोटेक्शन, 460 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 1200 Nits मैक्स ब्राइटनेस के साथ आता है।  

Processor – आईफोन 14 स्मार्टफोन में एप्पल Bionic A15 चिपसेट मॉडल के साथ 3.22 GHz हेक्सा कोर प्रोसेसर और 5-कोर जीपीयू दिया गया है।

RAM And ROM – आईफोन 14 स्मार्टफोन को 6GB रैम और 512GB तक स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।  

Sensors – आईफोन 14 स्मार्टफोन में एंबिएंट लाइट सेंसर, Three-axis Gyro, Barometer तथा TrueDepth सेंसर दिया गया है।

Extra Features – आईफोन 14 स्मार्टफोन में Night Mode, Smart HDR 4, Burst Mode, Photographic Styles, IP68 रेटिंग, 3.5mm लाइटनिंग हेडफोन जैक तथा Deep Fusion फीचर दिया गया है।

Release Date – आईफोन 14 स्मार्टफोन को 7 सितम्बर 2022 को लॉन्च किया था।

Also Read –

iPhone 14 Smartphone Price Detail 

आईफोन 14 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 50,999 रूपए है तथा टॉप मॉडल 512GB Storage वेरिएंट की कीमत 81,999 रूपए है। 

Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड के तहत आपको 2,750 रुपए का डिस्काउंट मिल सकता है।

Leave a Comment