Redmi A2+ Smartphone – आज के इस बेहतरीन लेख मे हम लोग एक बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे मे बात करने वाले है, हालही मे शाओमी ने एक नया स्मार्टफोन रेडमी A2+ लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में टॉप फायरिंग लाउडस्पीकर, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, स्प्लैश रेसिस्टेंट, एआई आधारित डुअल रियर कैमरा, 3GB वर्चुअल रैम तथा माइक्रो-यूएसबी v2.0 का फीचर दिया गया है, साथ ही फोन में 32 दिन स्टैंडबाय टाइम और PowerVR GE8320 जीपीयू दिया गया है।
रेडमी A2+ स्मार्टफोन का कुल वजन 192 ग्राम तथा डायमेंशन 76.75×164.9×9.09mm है। फोन का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज तथा स्क्रीन टू बॉडी रेशियों 81% है।
Also Read
आप को इस स्मार्टफोन मे और भी ढेर सारे फीचर्स देखने को मिलने वाले है, तो आइए जानते हैं, Redmi A2+ स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
Redmi A2+ Smartphone All Features And Specification

Camera – रेडमी A2+ मोबाइल फोन के कैमरा ऑप्शन की बात करे तो आप को इसमे f/2.2 अपर्चर वाला 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा बैक साइड में f/2 अपर्चर वाला 8MP वाइड एंगल सेंसर और 0.08MP डेप्थ सेंसर मिलता है।
Battery – रेडमी A2+ स्मार्टफोन के बैटरि ऑप्शन की बात करे तो आप को इसमे 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है।
Colour Option – रेडमी A2+ स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन की बात करे तो आप को इसमे Classic Black, Sea Green तथा Aqua Blue कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – रेडमी A2+ स्मार्टफोन के डिस्प्ले ऑप्शन की बात करे तो आप को इसमे 400 nits स्क्रैच रेसिस्टेंट डिस्प्ले के साथ 6.52 इंच कलर आईपीएस स्क्रीन दिया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 720×1600 Pixel रेजोल्यूशन के साथ आता है।
Processor – रेडमी A2+ स्मार्टफोन के दमदार प्रॉसेसर की बात करे तो आपको 2.2GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर और मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट दिया गया है।
RAM And ROM – रेडमी A2+ स्मार्टफोन में 2GB/4GB रैम तथा 32GB/64GB/128GB Storage दिया गया है।
Also Read –
- फिंगरप्रिंट सेंसर, 44W चार्जिंग सपोर्ट और FHD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y36 smartphone
- हाई रेजोल्यूशन कैमरा फीचर और 4500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y100 5G Smartphone
Redmi A2+ Smartphone Price Detail
भारतीय मार्केट में रेडमी A2+ स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7,999 रूपए है तथा टॉप मॉडल (4GB+128GB) वेरिएंट का प्राइस 8,084 रूपए है। आप बैंक ऑफर WOW DEAL के तहत 400 रूपए का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
Disclaimer – आप को इस लेख मे दी गई सारी जानकारी सही है, इसकी जीमेदारी हम नहीं ले सकते क्यो की इसमे दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है।