2025 में लोअर पीसीएस की तैयारी कैसे करे (Lower PCS Ki Taiyari Kaise Kare)

By Trusted Khabar

Published on:

Lower PCS Ki Taiyari Kaise Kare

Lower PCS Ki Taiyari Kaise Kare, लोअर पीसीएस क्या होता है, लोअर पीसीएस सिलेबस, Lower PCS Ki Puri Jankari In Hindi के बारे में पूरा पढ़ें।

कई स्टूडेंट्स लोअर पीसीएस की तैयारी करके इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, लेकिन उनको यह पता नहीं होता है कि लोअर पीसीएस की तैयारी कैसे करें?

इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको Lower PCS Ki Taiyari Kaise Kare; इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।

इसके अलावा हम आपको लोअर पीसीएस क्या है? लोअर पीसीएस सिलेबस, Lower PCS Eligibility, Lower PCS Salary, Lower PCS Post List आदि के बारे में भी बताएंगे; इसलिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

लोअर पीसीएस क्या होता है (Lower PCS Kya Hai)

Lower PCS Ki Taiyari Kaise Kare

लोअर पीसीएस एग्जाम बहुत ही महत्वपूर्ण एग्जाम होता है, क्योंकि इस एग्जाम के मदद से राज्य के कई सम्मानित पदों जैसे रेवेन्यू ऑफिसर, मार्केटिंग इंस्पेक्टर, ऑडिटर, लीगल असिस्टेंट आदि के लिए नियुक्ति की जाती है, इस कारण यह एग्जाम पास करना थोड़ा कठिन होता है।

लोअर पीसीएस एग्जाम को लोअर सबोर्डिनेट सर्विसेज एग्जाम भी कहा जाता है।

लोअर पीसीएस एग्जाम पास करने के लिए आपको परीक्षा के 3 चरणों से गुजरना होता है जिसमें सबसे पहले आपके प्रीलिम्स एग्जाम यानी प्रारंभिक परीक्षा तथा उसके बाद मेन एग्जाम यानी मुख्य परीक्षा आयोजित करवाई जाती है और आखिर में तीसरे चरण में आपका इंटरव्यू लिया जाता है।

उसके बाद इन तीन चरणों के आधार पर मेरिट लिस्ट निकलती है और मेरिट में रैंक के आधार पर पोस्ट पर नियुक्त किया जाता है।

लोअर पीसीएस की तैयारी कैसे करें (Lower PCS Ki Taiyari Kaise Kare)

लोअर पीसीएस का सिलेबस लंबा होता है इसलिए आपको यह सिलेबस अच्छे से पढ़ने के लिए ज्यादा समय निकालने की जरूरत होती है तभी आप लोअर पीसीएस एग्जाम पास कर पाएंगे। अगर आप भी लोअर पीसीएस के तैयारी करना चाहते हैं और आप यह नहीं जानते हैं कि अच्छे से लोअर पीसीएस की तैयारी कैसे करें तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

लोअर पीसीएस की तैयारी करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए जो कुछ इस प्रकार है।

#1. सही रूटीन और टाइम टेबल बनाएं

लोअर पीसीएस एग्जाम के सिलेबस को अच्छे से पढ़ने के लिए टाइम मैनेज करना होगा इसलिए अपने दैनिक कार्यों के अनुसार अपना टाइम टेबल बनाएं। अपने टाइम टेबल को ऐसा बनाएं कि लोअर पीसीएस सब्जेक्ट को आप अच्छे से समझ कर पढ़ सकें तथा दूसरे कामों के लिए भी समय निकाल सके।

अपना सही रूटीन बनाएं और हर दिन उसी रूटीन के अनुसार पढ़ाई करें और किन्हीं दूसरे कार्यों में ज्यादा समय बर्बाद ना करें।

कई स्टूडेंट होते हैं जो समय मिलने पर ही पढ़ाई करते हैं उनका कोई उचित रूटीन नहीं होता है इसलिए वह अपने सिलेबस को समय पर पढ़ नहीं पाते हैं इस कारण सही रूटीन होना आवश्यक है।

#2. लोअर पीसीएस सिलेबस को अच्छे से समझें

सबसे जरूरी यह बात है कि आप अपने एग्जाम के लिए दिए गए सिलेबस को अच्छे से पढ़ें और समय पर कंप्लीट कर ले।

लोअर पीसीएस सिलेबस में कई विषय होते हैं इसलिए उन विषयों और सिलेबस को अच्छी तरीके से समझें। लोअर पीसीएस एग्जाम में पूछे जाने वाले सवाल, टॉपिक और अन्य चीजों के बारे में भी जानकारी रखें यह आपके एग्जाम पास करने में सहायता प्रदान करेंगे।

#3. अपने कमजोर विषय पर ज्यादा ध्यान दें

कई बार ऐसा होता है कि स्टूडेंट कई विषय में होशियार होता है लेकिन किसी एक विषय में उसकी पकड़ कमजोर होती है, जिस कारण अगर लोअर पीसीएस सब्जेक्ट में से किसी भी सब्जेक्ट में आप कमजोर हैं तो उस विषय पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

इसके लिए आप उस विषय को ज्यादा पढ़ें, उस विषय के बारे में यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं ताकि आपको कोई टॉपिक अच्छे से समझ आ सके।

#4. लोअर पीसीएस नोट्स बनाएं

लोअर पीसीएस सब्जेक्ट में से ज्यादा महत्वपूर्ण तथा एग्जाम में ज्यादा पूछे जाने वाले टॉपिक के बारे में आप नोट्स बनाएं और पढ़ाई करें। नोट्स बनाने का फायदा यह है कि आपको बार-बार बुक में वह चीजें ढूंढने की जरूरत नहीं होगी और आप उस टॉपिक, सवाल या विषय के बारे में जल्दी और आसानी से पढ़ पाएंगे।

पढ़ते समय नोट्स बनाना बहुत जरूरी है क्योंकि आप कभी भी उन नोट्स को पढ़ सकते हैं और नोट्स की मदद से आसानी से अपने सिलेबस का रिवीजन कर सकते हैं।

लोअर पीसीएस नोट्स बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको खुद ही नोट्स बनाने चाहिए ताकि आपको आसानी से समझ में आ जाए।

#5. लोअर पीसीएस प्रीवियस ईयर पेपर को हल करें

आपका लोअर पीसीएस एग्जाम कैसा होगा या एग्जाम में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं, किस टॉपिक पर ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं।

इन सब के बारे में जानने के लिए आपको Lower PCS Previous Year Paper को हल करें ताकि आपको पेपर पेटर्न समझ में आ जाए।

लोअर पीसीएस प्रीवियस ईयर पेपर के अलावा आप कई सारे सैंपल पेपर भी सॉल्व करते रहें इससे आपके पढ़ाई में ज्यादा सहायता मिलेगी। इसके अलावा आप अपने लिखने की स्पीड, लिखावट आदि में सुधार के लिए प्रयास करते रहे।

#6. लोअर पीसीएस कोचिंग का सहारा ले

अगर आप लोअर पीसीएस की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं और सारे सिलेबस और विषयों की अच्छे से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप इसके लिए कोचिंग कर सकते हैं।

कई कोचिंग संस्थानों में लोअर पीसीएस की तैयारी करवाई जाती है तथा साथ में इसके बारे में मार्गदर्शन भी किया जाता है।

अगर आप लोअर पीसीएस की तैयारी करना चाहते है, तो ऑफलाइन कोचिंग या ऑनलाइन कोचिंग कर सकते हैं तथा इसके अलावा आप ऑनलाइन पढ़ने के लिए यूट्यूब का भी सहारा ले सकते हैं।

#7. पॉजिटिव और कॉन्फिडेंट बने रहे

आपको तो पता ही है कि सरकारी नौकरी पाना मुश्किल काम है लेकिन कई लोग जब सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में असफल हो जाते हैं तो वे हार मान लेते हैं और आगे कोई भी तैयारी नहीं करते हैं जिसके कारण वह लोग अपने जीवन में पीछे रह जाते हैं।

इसलिए ऐसे समय में आपके अंदर सकारात्मक सोच होनी चाहिए और हमेशा आत्मविश्वास बना रहना चाहिए।

लोअर पीसीएस के लिए शैक्षणिक योग्यता (Lower PCS Qualification In Hindi)

लोअर पीसीएस के बाद मिलने वाली जॉब ज्यादा जिम्मेदारी वाली होती है इसलिए लोअर पीसीएस के आवेदन के लिए आपके पास हाई एजुकेशन की जरूरत होती है।

लोअर पीसीएस के लिए योग्यता कुछ इस प्रकार होनी चाहिए।

  • लोअर पीसीएस पदों के लिए कई अलग-अलग योग्यताएं होने चाहिए लेकिन पदों के आधार पर सरल तौर पर आपके पास कोई बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री होना आवश्यक है।
  • अलग-अलग लोअर पीसीएस जॉब्स पोस्टों के लिए आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स विषय में डिग्री मांगी जाती है।
  • इसलिए लोअर पीसीएस की तैयारी करने वालों के पास किसी ना किसी विषय में एक डिग्री होना अनिवार्य है।

लोअर पीसीएस के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए (Lower PCS Age Limit In Hindi)

अगर आप भी लोअर पीसीएस की तैयारी करना चाहते हैं और आप अभी यह जानना चाहते हैं कि Lower PCS Age Limit क्या है तो इसका जवाब कुछ इस प्रकार है।

  • लोअर पीसीएस के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए तथा अधिक से अधिक 40 साल तक हो सकती है और इसके बाद आप लोअर पीसीएस के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
  • कई SC, ST, OBC या अन्य आरक्षित वर्ग वाले उम्मीदवारों को लोअर पीसीएस में आवेदन के लिए आयु में छूट प्रदान की जाती है।
  • यदि लोअर पीसीएस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार विकलांग या शारीरिक रूप से अपहिज है तो उसकी भी उम्र में काफी छूट दी जाती है।

लोअर पीसीएस सिलेबस (Lower PCS Syllabus In Hindi)

लोअर पीसीएस एग्जाम पास करने के लिए आपको कई सब्जेक्ट की पढ़ाई करनी पड़ती है और उनका सिलेबस कंप्लीट करना पड़ता है। लोअर पीसीएस में सामान्य अंकगणित, सामान्य हिन्दी, जनरल इंटेलीजेंस टेस्ट और सामान्य ज्ञान जैसे लोअर पीएससी सब्जेक्ट होते है जो कुछ इस प्रकार हैं।

सामान्य हिन्दी (General Hindi)

  • समास
  • वचन
  • मुहावरे
  • अलंकार
  • लोकोक्तियां
  • कारक
  • संधि
  • विलोम शब्द
  • तत्सम और तदभव शब्द
  • पर्यायवाची
  • रस
  • वाक्य संशोधन लिंग
  • वर्तनी
  • वाक्यांश के लिए शब्द निर्माण
  • वाक्य निर्माण

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

  • भूगोल
  • इतिहास
  • सामान्य विज्ञान
  • कंप्यूटर बेसिक नॉलेज
  • राज्य सामान्य ज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • राज्य कला एवं संस्कृति
  • राजनीति
  • करंट अफेयर्स

सामान्य अंकगणित (General Algorithm)

  • वृत और परिधि का क्षेत्रफल
  • लाभ और हानि
  • आयत का परिमाप और क्षेत्रफल
  • बीजगणित
  • द्विघात समीकरण
  • बहुपद
  • पाई चार्ट और बार चार्ट
  • एलसीएम (LCM) और एचसीएफ (HCF)
  • माध्य, माध्यक और बहुलक
  • त्रिभुज
  • पाइथागोरस प्रमेय
  • आवर्ती
  • आंकड़े

सामान्य बुद्धि परीक्षण (General Intelligence Test)

  • वर्गीकरण
  • वेन डायग्राम
  • विजुअलाइजेशन
  • अनलोगिएस
  • संख्या और चित्र श्रंखला
  • कोडिंग एंड डिकोडिंग
  • भेद और समानताएं
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • निष्कर्ष और वक्तव्य
  • अर्थमैटिक लॉजिक

लोअर पीसीएस जॉब लिस्ट (Lower PCS Job Profile)

लोअर पीसीएस एग्जाम पास करने के बाद मेरिट लिस्ट में रैंक में नंबर आने पर आपको लोअर पीसीएस जॉब पोस्ट पर नियुक्ति की जाती है और वो जॉब कुछ इस प्रकार है।

  • Revenue Officer
  • Supply Inspector
  • Marketing Inspector
  • Assistant Garden Inspector
  • Assistant Rectification Inspector
  • Executive Officer
  • Additional District Information Officer
  • Legal Assistant
  • Auditor
  • Junior Assistant
  • Assistant Auditor
  • Child Development Project Officer
  • Assistant Estate Superintendent
  • Junior Research Assistant
  • Sugarcane Development Officer
  • Fisheries Inspector
  • Labour Enforcement Officer

इसके अलावा भी कई लोअर पीसीएस जॉब है तो लोअर पीसीएस एग्जाम पास करने के बाद मिलती है तथा आपको इनमें से ही किसी पोस्ट पर आपकी नियुक्ति की जाती है।

लोअर पीसीएस जॉब सैलरी (Lower PCS Job Salary Per Month)

लोअर पीसीएस जॉब में सैलरी अच्छी खासी मिलती है और सैलरी के अलावा आपको कई सरकारी सुविधाएं जैसे रहने की सुविधा, वाहन की सुविधा आदि मिलती है।

लोअर पीसीएस जॉब में उच्च पोस्ट पर ज्यादा सैलरी मिलती है और इससे नीचे की पोस्ट पर अच्छी सैलरी मिलती है।

लोअर पीसीएस जॉब सैलरी की बात करें तो शुरूआत में 9 हजार से 20 हजार रूपए तक की सैलरी मिलती है तथा बाद में अनुभव बढ़ने के साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती है और आगे 30 हजार रूपए तक की सैलरी मिलेगी।

लोअर पीसीएस की बड़ी पोस्ट पर 30 हजार से 50 हजार रुपए तक की सैलरी भी मिलती है।

Also Read – घर बैठे पीसीएस की तैयारी कैसे करें? (PCS Exam Ki Taiyari Kaise Kare)

FAQs – Lower PCS Ki Taiyari Kaise Kare

लोअर पीसीएस परीक्षा से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल नीचे दिए गए हैं।

क्या लोअर पीसीएस में इंटरव्यू होता है?

हां, लोअर पीसीएस में इंटरव्यू होता है क्योंकी लोअर पीसीएस एग्जाम 3 स्टेप्स में पूरा होता है जिसमें सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम और फिर मेन एग्जाम होता है तथा आखिर में तीसरे चरण में इंटरव्यू लिया जाता है।

फिर इन तीन स्टेप्स के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी होती है और उसमें नंबर आने पर रैंक के आधार पर जॉब मिलती है।

लोअर पीसीएस में सिलेबस क्या है?

लोअर पीसीएस में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, जनरल इंटेलीजेंस टेस्ट, सामान्य अंकगणित आदि सब्जेक्ट होते है।

लोअर पीसीएस का सिलेबस लंबा होता है इसलिए अपना टाइम टेबल और सही रूटीन बनाकर पढ़ाई करे।

लोअर पीसीएस की परीक्षा कितनी बार दे सकते है?

लोअर पीसीएस एग्जाम की तैयारी आप तब तक कर सकते है जब तक आपकी उम्र निर्धारित की गई आयु सीमा से अधिक ना हो जाए।

लोअर पीसीएस एग्जाम में आवेदन करने के लिए कम से कम उम्र 21 साल और अधिक से अधिक 40 साल तक निर्धारित की गई है।

लोअर पीसीएस का मतलब क्या होता है?

लोअर पीसीएस एक ऐसा एग्जाम है जिसमें राज्य के कई सम्मानित जॉब पोस्ट पर नियुक्ति की जाती है और बाद में लीगल असिस्टेंट, मार्केटिंग इंस्पेक्टर, एक्सिक्यूटिव ऑफिसर, सप्लाई इंस्पेक्टर, रेवेन्यू ऑफिसर आदि जैसी जॉब मिलती है।

मैं लोअर पीसीएस की तैयारी कैसे करूं?

अगर आप लोअर पीसीएस की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो अपनी पढ़ाई पर फोकस कीजिए। अपनी पढ़ाई का टाइम टेबल बनाए, लोअर पीसीएस सिलेबस को अच्छे से समझे, कोई कोचिंग सेंटर जॉइन करें और सबसे जरूरी अपना टाइम बर्बाद ना करे तथा पॉजिटिव और कॉन्फिडेंट बने रहे।

Also Read – सहायक प्रोफेसर के लिए यूजीसी नए दिशा निर्देश (Sahayak professor ke liye UGC nayi disha nirdesh)

निष्कर्ष – लोअर पीसीएस तैयारी कैसे करें?

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Lower PCS Ki Taiyari Kaise Kare, Lower PCS Ki Post, लोअर पीसीएस क्या होता है, लोअर पीसीएस सिलेबस, Lower PCS Eligibility आदि के बारे में आसान शब्दों में बताया है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल जिसमे LowerPCS Ki Puri Jankari In Hindi में बताई है काफी अच्छा लगा होगा। यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इसे आगे भी शेयर जरुर कीजिए और इसके बारे में कोई सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे।

Leave a Comment