वीवो कम्पनी ने एक नया स्मार्टफोन वीवो Y75 5G लॉन्च किया है। वीवो के इस स्मार्टफोन में Vivo T1 5G स्मार्टफोन जैसा कैमरा डिजाइन, फिनिशिंग और पैटर्न दिया गया है। Widevine L1 सर्टिफिकेशन के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन Gaming और इंटरटेनमेंट के लिए काफी बढ़िया है। किसी भी फाइल को ओपन करने के लिए फोन में Vivo Doc Reader नाम का ऐप मिलता है। फेसबुक, Mom तथा Josh जैसे विभिन्न ऐप्स इस स्मार्टफोन में पहले से इंस्टॉल है, जिसे आप डिलीट भी कर सकते हैं।
वीवो Y75 5G स्मार्टफोन का वजन 189 ग्राम तथा डायमेंशन 74.37×161.24×8.25mm है। 7 नैनोमीटर पर आधारित यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर रन करता है, जो फनटच ओएस 12 पर बेस्ड है। यदि आप अमेजन प्राइम या Netflix जैसे ऐप पर वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो आपको कोई समस्या नहीं होगी। रैम को 4GB तक Expand कर सकते हैं अर्थात इस स्मार्टफोन में कुल 12GB RAM मिलता है।
तो आइए इस लेख में Vivo Y75 5G स्मार्टफोन के डिजाइन, फीचर्स तथा Price & Discount के बारे में जानते हैं।
Vivo Y75 5G Smartphone Features And Specification

Camera – वीवो Y75 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.79 अपर्चर वाला 50MP Main Camera, f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का बोकेह कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है तथा फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा और LED फ्लैश मिलता है। वीवो के इस फोन में 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और Jovi Vision फीचर मिलता है।
Battery – वीवो Y75 5G स्मार्टफोन में 18W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – वीवो Y75 5G स्मार्टफोन को स्टारलाइट ब्लैक और Glowing कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Also Read
Display – वीवो Y75 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच Color आईपीएस LCD स्क्रीन के साथ 1080×2408 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 401 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 90.37℅ स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है।
Processor – वीवो Y75 5G स्मार्टफोन में 2.2 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ Mediatek Dimensity 700 5G चिपसेट दिया गया है।
RAM And ROM – वीवो Y75 5G स्मार्टफोन को
8GB रैम और 128GB Storage में पेश किया गया है।
Sensors – वीवो Y75 5G स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, कम्पास तथा साइड फिंगरप्रिंट Sensor दिया गया है।
Connectivity – वीवो Y75 5G स्मार्टफोन में यूएसबी चार्जिंग, GRPS, एज तथा ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
Release Date – वीवो Y75 5G स्मार्टफोन 27 January 2022 को मार्केट में रिलीज हुआ था।
Also Read – 120W चार्जिंग सपोर्ट और HDR10+ फीचर के साथ लॉन्च हुआ Vivo X90 स्मार्टफोन
Vivo Y75 5G Smartphone Specification Details
Smartphone Name | Vivo Y75 5G |
Camera Features | Rear Camera (50MP +2MP +2MP), Front Camera (16MP Selfie Camera) |
Display | 6.58 inch |
Processor | Mediatek Dimensity 700 5G Chipset |
Battery | 5000mAh, (18W Flash Charging) |
Price | 25,990 |
Vivo Y75 5G Smartphone Price Detail
वीवो Y75 5G स्मार्टफोन के (8GB RAM +128GB स्टोरेज) की कीमत 25,990 रूपए है, जिसे आप 15% Discount के साथ 21,990 रूपए में खरीद सकते हैं।