Vivo T3 5G – वीवो कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन वीवो T3 लॉन्च किया है। वीवो के इस स्मार्टफोन में माली G610 जीपीयू, आईपी54 डस्ट रेसिस्टेंट, डुअल स्टीरियो स्पीकर, 1800 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस तथा 8GB वर्चुअल रैम दिया गया है। फोन में टाइम लैप्स, स्लो मोशन, प्रो मोड तथा पैनोरमा का कैमरा फीचर मिलता है।
वीवो T3 5G स्मार्टफोन का वजन 188 ग्राम तथा डायमेंशन 75.81×163.17×7.95mm है। वीडियो स्ट्रीमिंग तथा गेम खेलते समय आसानी से फोन को होल्ड किया जा सकता है।
स्मार्टफोन को अट्रैक्टिव बनाने के लिए बॉक्सी लुक दिया गया है। एक बड़े कटआउट में ट्रिपल रियर कैमरा तथा बॉटम साइड में सिम ट्रे स्लॉट तथा स्पीकर ग्रिल भी मिलता है। फोन के बॉक्स में फोन केस, इजेक्ट टूल, प्रोटेक्टिव फिल्म, क्विक स्टार्ट गाइड, चार्जर तथा यूएसबी केबल मिलता है।
तो आइए जानते हैं, Vivo T3 5G स्मार्टफोन के धमाकेदार फीचर्स के बारे में।
Vivo T3 5G Smartphone Features And Specification

Camera – वीवो T3 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.79 अपर्चर वाला 50MP (वाइड एंगल) कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP (सेकेण्डरी) कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा तथा LED Flash मिलता है। वीवो के इस फोन में 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है।
Battery – वीवो T3 5G स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Also Read
Colour Option – वीवो T3 5G स्मार्टफोन को Crystal Flake तथा Cosmic Blue कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – वीवो T3 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच कलर AMOLED स्क्रीन के साथ 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 413 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 91.9% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है।
Processor – वीवो T3 5G स्मार्टफोन में 2.8 GHz Octa Core प्रोसेसर के साथ Mediatek Dimensity 7200 चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में दिए गए प्रोसेसर से नॉर्मल गेमिंग की जा सकती है।
RAM And ROM – वीवो T3 5G स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB Storage में पेश किया गया है।
Sensors – वीवो T3 5G स्मार्टफोन में एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, E-compass, जायरोस्कोप तथा एक्सलेरोमीटर सेंसर दिया गया है।
Connectivity – वीवो T3 5G स्मार्टफोन में Bluetooth v5.3, GRPS, Wi-Fi Hotspot, USB-C v2.0 तथा USB Storage कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
Release Date – वीवो T3 5G स्मार्टफोन को 21 March 2024 को लॉन्च किया गया था।
Also Read –
- 120W चार्जिंग सपोर्ट और HDR10+ फीचर के साथ लॉन्च हुआ Vivo X90 स्मार्टफोन
- 120W चार्जिंग सपोर्ट और HDR10+ फीचर के साथ लॉन्च हुआ Vivo X90 स्मार्टफोन
Vivo T3 5G Smartphone Specification Details
Smartphone Name | Vivo T3 5G |
Camera Features | Rear Camera (50MP +2MP), Front Camera (16MP Selfie Camera) |
Display | 6.67 inch |
Processor | Mediatek Dimensity 7200 Chipset |
Battery | 5000mAh, (44W Fast Charging) |
Price | 18,499 – 20,499 |
Vivo T3 5G Smartphone Price Detail and Offers
वीवो T3 5G स्मार्टफोन के (8GB रैम +128GB स्टोरेज) की कीमत 18,499 रूपए है तथा (8GB रैम + 256GB स्टोरेज) की कीमत 20,499 रूपए है।
आपको Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड के तहत 2,275 रूपए का डिस्काउंट मिल सकता है, हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए है।