Nothing 3a – नथिंग कम्पनी ने IP64 रेटिंग और पांडा ग्लास के साथ एक नया स्मार्टफोन नथिंग 3a लॉन्च किया है 11 मार्च से फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हो रही है। ट्रांसपेरेंट बैक पैनल डिजाइन और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने वाले नथिंग के इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी शानदार है तथा यह स्मार्टफोन Nothing OS 3.1 पर कार्य करता है। फोन का वजन 201 ग्राम तथा डायमेंशन 77.5×163.52×8.35mm है।
नथिंग 3a स्मार्टफोन में वॉल्यूम इंडिकेटर, 10 न्यू रिंगटोन और नोटिफिकेशन साउंड, म्यूजिक विजुलाइजेशन, 2 हाई-डेफिनेशन माइक डुअल स्टीरियो स्पीकर तथा बेडटाइम शेड्यूल का फीचर दिया गया है।
Also Read
तो आइए जानते हैं, Nothing 3a स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
Nothing 3a Smartphone Features And Specification

Camera – नथिंग 3a स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.9 अपर्चर वाला 50MP (वाइड एंगल) कैमरा, f/2 अपर्चर वाला 50MP (टेलीफोटो) लेंस और f/2.2 अपर्चर वाला 8MP (अल्ट्रा वाइड) कैमरा दिया गया है और फ्रंट में LED फ्लैश तथा 32MP Selfie कैमरा मिलता है।
Battery – नथिंग 3a स्मार्टफोन में 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – नथिंग 3a स्मार्टफोन को Black, White तथा Blue कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – नथिंग 3a स्मार्टफोन में 6.77 इंच कलर एमोलेड स्क्रीन के साथ 1080×2392 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 387 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 88% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों के साथ आता है।
Processor – नथिंग 3a स्मार्टफोन में 2.5GHz Octa Core प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 7s जेन3 चिपसेट दिया गया है।
RAM And ROM – नथिंग 3a स्मार्टफोन को 8GB RAM और 256GB Storage में पेश किया गया है।
Sensors – नथिंग 3a स्मार्टफोन में जायरो, एक्सलेरोमीटर, कम्पास तथा Proximity सेंसर दिया गया है।
Release Date – नथिंग 3a स्मार्टफोन को 4 मार्च 2025 को लॉन्च किया गया था।
Also Read –
- 3GB वर्चुअल रैम, 5000mAh बैटरी और स्प्लैश रेसिस्टेंट के साथ लॉन्च हुआ Redmi A2+ Smartphone
- 2500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 16GB रैम के साथ चीन में लॉन्च हुआ Huawei Mate 70 Pro Plus स्मार्टफोन
Nothing 3a Smartphone Specification Details
Smartphone Name | Nothing 3a |
Camera Features | Rear Camera (50MP +50MP +8MP), Front Camera (32MP Selfie Camera) |
Display | 6.77 inch |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7s Gen3 Chipset |
Operating System | Android v15 |
Battery | 5000mAh, (50W Fast Charging) |
Price | 24,999 – 26,999 |
Nothing 3a Smartphone Price Detail
नथिंग 3a स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 24,999 रूपए है तथा (8GB+256GB) टॉप मॉडल की कीमत 26,999 रूपए है।
आप UPI Offers के तहत 2,500 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।