Nothing 3a Pro – नथिंग कम्पनी ने नया रियर कैमरा माॅड्यूल के साथ एक नया स्मार्टफोन नथिंग 3a प्रो लॉन्च किया है। नथिंग के इस फोन में क्वालकॉम स्पेक्ट्रा इमेज सिग्नल प्रोसेसर, 2-हाई डेफिनेशन माइक, डुअल स्टीरियो स्पीकर, 1000 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 6 साल तक सिक्योरिटी पैच और 3 साल का एंड्राइड अपडेट दिया गया है।
नथिंग 3a प्रो फोन का वजन 211 ग्राम तथा डायमेंशन 77.5×163.5×8.39mm है। फोन में 60x अल्ट्रा जूम और 3x ऑप्टिकल जूम फीचर दिया गया है।
तो आइए जानते हैं, Nothing 3a Pro स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
Nothing 3a Pro Smartphone Features And Specification

Camera – नथिंग 3a प्रो स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.9 अपर्चर वाला 50MP (वाइड एंगल) कैमरा, f/2.6 अपर्चर वाला 50MP (टेलीफोटो) लेंस और f/2.2 अपर्चर वाला 8MP (अल्ट्रा वाइड) कैमरा के साथ 6x इन सेंसर जूम फीचर दिया गया है और फ्रंट में LED फ्लैश तथा 50MP Selfie कैमरा मिलता है।
Battery – नथिंग 3a प्रो स्मार्टफोन में 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 7.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – नथिंग 3a प्रो स्मार्टफोन को Black तथा Gray कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Also Read
Display – नथिंग 3a प्रो स्मार्टफोन में 6.77 इंच कलर AMOLED स्क्रीन के साथ 387 PPI की पिक्सल डेंसिटी दी गई है, जो 1080×2392 पिक्सल रेजोल्यूशन और 88% screen to body रेशियों के साथ आता है।
Processor – नथिंग 3a प्रो स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 7s जेन3 चिपसेट के साथ 2.5GHz Octa Core प्रोसेसर दिया गया है।
RAM And ROM – नथिंग 3a प्रो स्मार्टफोन को 12GB RAM और 256GB Storage में पेश किया गया है।
Sensors – नथिंग 3a प्रो स्मार्टफोन में फ्रंट एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सलेरोमीटर तथा इलेक्ट्रॉनिक कम्पास सेंसर दिया गया है।
Release Date – नथिंग 3a प्रो स्मार्टफोन को 4 मार्च 2025 को लॉन्च किया गया था।
Nothing 3a Pro Smartphone Specification Details
Smartphone Name | Nothing 3a Pro |
Camera Features | Rear Camera (50MP +50MP +8MP), Front Camera (50MP Selfie Camera) |
Display | 6.77 inch |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7s Gen3 Chipset |
Operating System | Android v15 |
Battery | 5000mAh, (50W Fast Charging) |
Price | 29,999 – 33,999 |
- 32MP सेल्फी कैमरा और 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Nothing 3a स्मार्टफोन
- 90W चार्जिंग सपोर्ट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 14 स्मार्टफोन
Nothing 3a Pro Smartphone Price Detail
नथिंग 3a प्रो स्मार्टफोन के (8GB रैम +128GB स्टोरेज) की कीमत 29,999 रूपए है तथा (12GB रैम +256GB स्टोरेज) वाले टॉप मॉडल की कीमत 33,999 रूपए है।
यूपीआई ऑफर के तहत आपको 2,500 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।