TVS Raider 125 – टीवीएस कम्पनी ने दो कलर वेरिएंट विकैड ब्लैक और स्ट्राइकिंग रेड कलर वेरिएंट में टीवीएस रेडर 125 बाइक को लॉन्च किया है। इस बाइक में पावर और इको का 2 राइडिंग मोड और लो फ्यूल इंडिकेटर फीचर दिया गया है। बाइक की चौड़ाई 785mm, ऊंचाई 1028mm और लंबाई 2070mm है।
तो आइए जानते हैं, TVS Raider 125 बाइक के फीचर्स के बारे में।
TVS Raider 125 Bike All Features Detail

Engine – टीवीएस रेडर 125 बाइक में 124.8 सीसी का एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है तथा 7500 आरपीएम पर 11.2 bhp का पावर जनरेट करता है। टीवीएस की इस बाइक में वेट मल्टीप्लेट क्लच 10.3:1 का कंप्रेशन रेशियों दिया गया है, जिसका स्ट्रोक 55.5mm तथा बोर 53.5mm है।
Brakes & Wheel – टीवीएस रेडर 125 बाइक में SBT ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। फ्रंट सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक तथा रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। फ्रंट टायर साइज 80/100-17 तथा रियर टायर साइज 100/90-17 है।
Features and Safety – टीवीएस रेडर 125 बाइक में ब्रेक टेल एलईडी लाइट, हैलोजेन बल्ब टर्न सिग्नल, अंडर सीट स्टोरेज (लीटर), डे टाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी हेडलाइट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट फीचर तथा टॉप स्पीड रिकॉर्डर का एडिशनल फीचर दिया गया है।
Motor & Battery – टीवीएस रेडर 125 बाइक में 1 Per सिलेंडर स्पार्क प्लग के साथ 12V / 4AH MF बैटरी दी गई है।
Mileage and Top Speed – टीवीएस रेडर 125 बाइक 56.7 kmpl का माइलेज देती है तथा टीवीएस की इस बाइक की टॉप स्पीड 99 kmph है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है।
Chassis & Dimensions – टीवीएस रेडर 125 बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm तथा व्हीलबेस 1326mm है। बाइक का कर्व वेट 123 किलोग्राम है।
Also Read –
TVS Raider 125 Bike Specification Details
Bike Name | TVS Raider 125 |
Engine | 124.8cc air/oil cooled engine |
Brakes | SBT Braking System |
Ground Clearance | 180mm |
Mileage and Top Speed | 56.7 kmpl and 99 kmpl |
Features and Safety | Top Speed recorder and LED headlight |
Price in India | 1,02,158 |
TVS Raider 125 Bike Price Detail
टीवीएस रेडर 125 बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 84,937 रूपए है, जिसका आरटीओ चार्ज 10,843 तथा इंश्योरेंस चार्ज 6,378 रूपए है। मुंबई में टीवीएस की इस बाइक का ऑन रोड प्राइस 1,02,158 रूपए है।