फिंगरप्रिंट सेंसर, 44W चार्जिंग सपोर्ट और FHD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y36 smartphone 

Vivo Y36 – आज की इस बेहतरीन लेख में हम लोग एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बात करने वाले हैं, जो कि वीवो का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन होने वाला है, वीवो कंपनी ने भारतीय मार्केट में वीवो Y36 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड डिजाइन के साथ डायनामिक ड्यूल रिंग और 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है, साथ ही फोन में IPX4 की रेटिंग दी गई है।

आपको इस स्मार्टफोन में और भी ढेर सारे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जैसे कि आपको इसी स्मार्टफोन में, 50MP+2MP का दो कैमरा, Vibrant Gold तथा Meteor Black कलर वेरिएंट, 1080×2388 पिक्सल रेजोल्यूशन, 650 निट्स की पीक ब्राइटनेस, क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 680 चिपसेट मॉडल तथा 8GB रैम में पेश किया गया है।

तो आइए इस आर्टिकल में Vivo Y36 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे विस्तार से जानते हैं। 

Vivo Y36 Smartphone Features And Specification 

Vivo Y36 smartphone

Camera – वीवो Y36 स्मार्टफोन के कैमरा ऑप्शन की बात करें तो आपको इस स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा के साथ-साथ 1080p फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट देखने को मिलने वाला है, साथ ही 16MP का कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में हाई रेजोल्यूशन के साथ 50MP+2MP का दो कैमरा मिलता है।

Battery – वीवो Y36 स्मार्टफोन के शानदार बैटरी की बात करें तो आपको इस स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि आपको पूरी दिन भर तक का बैकअप देने में सच्चा में। 

Colour Option – वीवो Y36 स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन की बात करें तो आपको यह स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट में देखने को मिलने वाला है, Vibrant Gold तथा Meteor Black कलर वेरिएंट है।

Display – वीवो Y36 स्मार्टफोन की शानदार डिस्प्ले की बात करें तो आपको इस स्मार्टफोन में 6.64 इंच का कलर एलसीडी स्क्रीन दिया गया है, जो 1080×2388 पिक्सल रेजोल्यूशन, 650 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 400 PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है।  

Processor – बेहतरीन गेमिंग परफॉर्मेंस और तगड़ी मल्टी टास्किंग के लिए आपको इसी स्मार्टफोन में बेहतरीन प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है, बात करें इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो वीवो के इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 680 चिपसेट मॉडल और एड्रेनो 610 का जीपीयू दिया गया है।

RAM And ROM – इस स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज की बात करें तो आपको इसमें बेहतरीन रैम और स्टोरेज देखने को मिलने वाला है, इसमें आपको कई वेरिएंट देखने को मिलेंगे, 128GB स्टोरेज वेरिएंट तथा 8GB रैम के साथ-साथ आपको 12 जीबी रैम का ऑप्शन भी मिलने वाला है है। 

Also Read –

Vivo Y36 Smartphone Price Detail 

वीवो Y36 स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रूपए है। फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड के तहत आपको 750 रूपए का Cashback Offer मिल सकता है। 

इस लेख में दी गई सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है, इस लेख में दी हुए सारी जानकारी सत्य है, इसकी जिम्मेदारी हम नहीं लेते, क्योंकि कई बार जो डाटा है वह बदल जाती हैं, और जिसकी वजह से इस आर्टिकल में कुछ मिस्प्रिंट हो सकता है। आप इस स्मार्टफोन को खरीदने से पहले इसके official वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक करें।

Leave a Comment