5500mAh बैटरी, IP68 रेटिंग और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Vivo T3 Ultra Smartphone 

Vivo T3 Ultra Smartphone – वीवो कंपनी ने भारतीय मार्केट में एक नया स्मार्टफोन वीवो T3 अल्ट्रा लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में Q9 लाइट इमिटिंग मैटेरियल के साथ IP68 रेटिंग और सुपरमून फीचर दिया गया है।

तो आइए इस आर्टिकल में Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Vivo T3 Ultra Smartphone Features And Specification 

Vivo T3 Ultra Smartphone

Camera – वीवो T3 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 4K @ 60fps UHD फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 50MP का कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में Sony IMX921 कैमरा सेंसर के साथ 50MP+8MP का दो कैमरा मिलता है।

Battery – वीवो T3 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 80W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – वीवो T3 अल्ट्रा स्मार्टफोन को Lunar Gray तथा Frost Green कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – वीवो T3 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कलर एमोलेड स्क्रीन दिया गया है, जो 1260×2800 पिक्सल रेजोल्यूशन, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 453 PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है।  

Processor – वीवो के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्लस चिपसेट मॉडल और Arm Immortalis-G715 का जीपीयू दिया गया है।

RAM And ROM – वीवो T3 अल्ट्रा स्मार्टफोन को 128GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट तथा 8GB/12GB रैम में पेश किया गया है।  

Also Read –

Vivo T3 Ultra Smartphone Price Detail 

वीवो T3 अल्ट्रा स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारतीय मार्केट में 31,999 रूपए है। टॉप मॉडल (12GB+256GB) वेरिएंट का प्राइस 35,999 रूपए है। 

Disclaimer: The information in this article is based on news, trusted khabar do not guarantee its accuracy.

Leave a Comment